पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक में पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल सहित पटना एयरपोर्ट से संचालित सभी विमान कंपनी के मैनेजर उपस्थित रहे. बैठक में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी से उनपर विचार करने की बात कही.
पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि जहां तक हो सकेगा,अथॉरिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग को पूरी करने की कोशिश करेगी. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए कुछ कमी है. लेकिन उसके बावजूद भी एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखता है और हम उम्मीद करते हैं कि एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण के बाद यात्री की सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे.
साल में एक बार होती है ये बैठक
निश्चित तौर पर यह बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी की विशेष बैठक थी, जो साल में एक बार होती है. बिहार के जितने भी व्यवसायी हैं, जो हवाई जहाज से सफर करते हैं. उनकी असुविधा को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स एयरपोर्ट अथॉरिटी के समक्ष रखते हुए, इसका निदान करने का आग्रह भी करता है. शुक्रवार को हुई बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने व्यापारियों के सभी सवालों का जवाब दिया और समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन भी दिया.