पटना: कोरोना संक्रमण प्रदेश में चरम पर है और सरकार लोगों से अपील कर रही है कि घर से बाहर निकले तो डबल मास्क पहन कर निकले, क्योंकि हवा में संक्रमण है. ऐसे में शास्त्री नगर यूपीएचसी में काफी संख्या में तीन चार जगहों पर कोरोना के लिए यूज़ किए गए एंटीजन किट और नोजल स्वॉब लेने वाली स्टिक को जलाया गया. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में काफी संख्या में ऐसे एंटीजन किट भी बिखरे पड़े हुए हैं, जिनमें दो लाइन शो कर रहा है यानी कि वह रिपोर्ट पॉजिटिव है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई लापरवाही
इतना ही नहीं ईटीवी भारत के कैमरे में तस्वीर साफ कैद हुई कि यहां पर काफी संख्या में आरटीपीसीआर के लिए गए सैंपल जल रहे हैं. एक सैंपल 42 वर्षीय राजेश कुमार का था जबकि दूसरा सैंपल पर नाम साफ नजर नहीं आ रहा था. ऐसे यहां पर कई सारे सैंपल जले होने के सबूत तस्वीरों में साफ कैद हुए. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी इस प्रकार कई ऐसे सैंपल काफी संख्या में जलाए जा चुके हैं, जिन्हें जांच के लिए नहीं भेजा जा सका था.
मेडिकल वेस्टेज के प्रोटोकॉल का उल्लंघन
सरकार द्वारा जारी आदेश में कोरोना जांच केंद्रों पर एक प्रोटोकॉल के तहत जांच के लिए यूज किए गए एंटीजन किट, उसके वेस्टेज और आरटीपीसीआर के वेस्टेज को प्रॉपर तरीके से विभिन्न प्रकार की डस्टबिन में रखना है और इसे डीकंपोज करने के लिए इनसीनेटर में भेजा जाना है. लेकिन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर पर ऐसा कुछ नजर नहीं आया. एएनएम ने जांच किट और यूज़ पीपीई किट को पास रखे डस्टबिन में फेंकने के बजाय खुले मैदान में फेंककर आग के हवाले कर दिया.
![खुले में जलाया जा रहा मेडिकल वेस्टेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-rtpcr-k-sample-jalaye-ja-rhe-pkg-7204423_19052021153233_1905f_1621418553_975.jpg)
ये भी पढ़ें- कहर नहीं है तो क्या है? मुजफ्फरपुर के इस पंचायत में 27 दिन में 36 लोगों की कोरोना से मौत!
खुले में जलाया जा रहा मेडिकल वेस्टेज
एएनएम ने बताया कि उनका नाम प्रतिमा कुमारी है और लैब टेक्नीशियन अभी सेंटर पर मौजूद नहीं है, इसलिए अस्पताल प्रभारी के निर्देश पर वह कोरोना की जांच कर रही हैं. ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने जो अभी यूज्ड पीपीई किट और एंटीजन किट को डस्टबिन में रखने के बजाय खुले में आग के हवाले कर दिया, क्या यह सही है, जिस पर उन्होंने कहा कि यहां पहले से ही कोरोना जांच के मेडिकल वेस्टेज का इसी प्रकार निपटारा होता रहा है.
जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि क्या आपको इन वेस्टेज के निपटारे को लेकर प्रॉपर ट्रेनिंग मिली है. इस पर प्रतिमा कुमारी ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं मिली है.
जले हुए वेस्टेज में मिले यूज्ड इंजेक्शन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर के कैंपस में कई जगह जले हुए मेडिकल वेस्टेज के ढेर भी नजर आए. फिलहाल, यहां जो पहले वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था उसे पास के स्थित शास्त्री नगर बालिका उच्च विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है, मगर फिर भी यहां काफी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियां और यूज्ड इंजेक्शन जले हुए मेडिकल वेस्टेज के ढेर में नजर आए.
![मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-rtpcr-k-sample-jalaye-ja-rhe-pkg-7204423_19052021153233_1905f_1621418553_584.jpg)
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: पति का अंतिम संस्कार करने के लिए पत्नी क्वारंटीन सेंटर से भागी
बता दें कि यहां से 100 मीटर की दूरी पर ही राज्य स्वास्थ्य समिति का कार्यालय है. ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है और क्या इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग संज्ञान लेता है, ये आने वाले समय में देखने वाली बात होगी.