पटना: राजधानी पटना (Patna) के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक छात्रा और एक छात्र के आत्महत्या (Suicide) का मामला सामने आया है. पहली घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के धरहरा कोठी स्थित राधिका गर्ल्स हॉस्टल की है. जहां मेडिकल की तैयारी कर रही 19 वर्षीय स्निग्धा कुमारी ने खुदकुशी कर ली. दूसरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपने ही कमरे में खुदकुशी कर ली.
यह भी पढ़ें- बेगूसरायः पति की मौत के तीन दिन बाद पत्नी ने लगा ली फांसी...
पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद यह जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर स्निग्धा डिप्रेशन में चल रही थी. स्निग्धा के भाई के बयान पर पटना के कदमकुआं थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्निग्धा कुमारी मूल रूप से गया के मोहनपुर के मटिहानी गांव की रहने वाली थी.
दूसरी ओर पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 5 में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र उज्जवल कुमार ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. उज्जवल भी डिप्रेशन का शिकार था. उज्जवल के पिता गार्ड का काम करते हैं. दोपहर 2:00 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त कर उज्जवल के पिता जब अशोक नगर इलाके में स्थित अपने कमरे में पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया.
कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उज्जवल ने कमरा नहीं खोला तो मकान मालिक की मदद से उज्जवल के पिता ने कमरे का दरवाजा खोला. उज्जवल का शव कमरे में फंदे से झूलता नजर आया. उज्जवल के पिता ने कंकड़बाग थाना को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जवल भी काफी दिनों से पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में था.
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह से ललन सिंह ने पटना में नीतीश कुमार के घर जाकर लिया 'आशीर्वाद'