पटना : बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पेश से एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपनी पत्नी को देसी जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर अनोखा गिफ्ट (Gift To Wife) दिया है. जिसे देखकर हर कोई पति की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अनुज ने अपनी पत्नी को तोहफे में डायमंड, सोने-चांदी के जेवरात की जगह एक स्पेशल फूड लिफ्ट (Food Lift ) गिफ्ट किया है. घर में लगे इस लिफ्ट से उनकी पत्नी को किचन से खाना-पानी लाने और ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट
देसी जुगाड़ से बनाया फूड लिफ्ट
पटना सिटी के मेहंदीगंज निवासी मैकेनिकल इंजीनियर अनुज कुमार ने अपने घर में छोटी सी लिफ्ट लगाकर उनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है. इस लिफ्ट से उनकी पत्नी अब आसानी से चाय, नाश्ता, खाना बनाकर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक आसानी भेज सकती हैं. इसके लिए उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने की जरूरत नहीं होती है.
'कोरोना काल में सामाजिक दूरियां बेहद जरूरी हैं. इसलिए यह लिफ्ट उनके परिवार के लिए काफी काम आ रही है. हमारा घर बेहद छोटा है जिसकी वजह से किचन को पहली मंजिल पर बनाना पड़ा है. इस बीच उनकी पत्नी गिर गईं. इसलिए मैंने प्रॉब्लम का हल ढूंढना शुरु किया. फिर मैंने मन ही मन में योजना बनाई. आज लिफ्ट बनाकर इसे पूरा किया.' : - अनुज, मैकेनिकल इंजीनियर
दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग
अनुज के घर कोई अतिथि आते हैं तो किसी को ऊपर या नीचे नही जाना पड़ता है. बस मोबाईल पर ऑडर करे, कुछ देर में गर्म ठंडा जो भी आपने फरमाइश किया है वो तुरन्त आ जाता है. अनुज यह तोहफा अपनी पत्नी को दिया है ताकि कोई भी गेस्ट आ जाय तो उन्हें परेशानी न हो. जो जंहा है इसी जलपान लिफ्ट की सेवा ले. हर सुविधाओं से लैस यह जलपान लिफ्ट काफी सुर्खियों में है. यह लिफ्ट तौफा में पति से पाकर पत्नी काजल काफी खुश है. इसे देखने के लिये लोग दूर दूर से आ रहे है.
इसे भी पढ़ेंः Lockdown Effect: कभी परोसते थे लजीज व्यंजन, अब दाने-दाने को मोहताज
'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ज्यादातर पति अपनी पत्नी को तोहफे में सोने-चांदी के गहने आदि देते हैं. लेकिन मेरे पति ने मुझे लिफ्ट तोहफा में दिया है जो अनोखा है. अब मुझे ऊपर-नीचे भागने की जरूरत नहीं पड़ती है, एक फोन आता है और मैं उसके अनुसार किचन में चाय, पानी, भोजन तैयार करके नीचे भेज देती हूं और मुझे परेशानी भी नहीं होती है. मेहमान भी खुश रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहती है.' :- काजल, पत्नी
बता दें कि देसी जुगाड़ तकनीक से बनाया गया ये जलपान लिफ्ट खाना या नाश्ता जैसे रखेंगे वैसा ही रहेगा. ये लिफ्ट 70 किलो तक का भार उठा सकता है.
ये भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ते ही उद्योग ने पकड़ी रफ्तार, 75 फीसदी तक उत्पादन शुरू