पटनाः मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन यानी कि शुक्रवार को दोनों पालियों में भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा देकर निकले मैट्रिक परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला.
राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल से हिंदी की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी. परीक्षार्थियोंने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि उनका हिंदी का पेपर काफी अच्छा गया, प्रश्न पत्र काफी आसान थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने समय से पूर्व ही सभी प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में लिख दिए. परीक्षा के दौरान समय की किसी प्रकार की किल्लत नहीं हुई.
अच्छे अंक आने के आसार
परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव के होने से प्रश्न को हल करने में काफी सहूलियत मिल रही है. इससे कम समय में ही प्रश्नों का उत्तर लिख रहे हैं. छात्रों ने बताया कि उनका परीक्षा बहुत ही अच्छा गया. प्रश्न पत्र का उत्तर देने के बाद उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने की उम्मीद है. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन यानी कि शुक्रवार को मातृभाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. जिसमें, हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली विषय शामिल है. परीक्षा दोनों पालियों में ली जा रही है.