ETV Bharat / state

SUPER 30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार सोशल साइट पर छात्रों से पूछ रहे हैं ट्रिकी Question - कोचिंग संस्थान बंद

गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया कि छात्रों की मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने और उनके समय का सदुपयोग कराने के उद्देश्य से एक कॉलम मैथमेटिक्स फॉर फन शुरू किया है.

आनंद कुमार
आनंद कुमार
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:57 PM IST

पटना: सुपर 30 के संस्थापक और प्रख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार इन दिनों सुर्खियों में है. इस बार वह सोशल साइट पर अपनी गतिविधियों के कारण हैं. गणितज्ञ आनंद कुमार इन दिनों फेसबुक पर मैथमेटिक्स फॉर फन टॉपिक के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए उनके मानसिक क्षमताओं की वृद्धि के उद्देश्य से मैथमेटिक्स के ट्रिकी क्वेश्चन पूछ रहे हैं और छात्रों से उसे सॉल्व करने की अपील कर रहे हैं. रोजाना दिन में दो से तीन इस प्रकार के प्रश्न वह पूछ रहे हैं और इस पर कमेंट बॉक्स में छात्रों की प्रतिक्रिया भी अच्छी देखने को मिल रही है. छात्र क्वेश्चन को सॉल्व करने के बाद कॉमेंट बॉक्स में उसे एक्सप्लेन कर रहे हैं.

मैथमेटिक्स फॉर फन
गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया कि जैसे ही 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था, उन्हें समझ में आ गया था कि कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उससे आने वाले दिनों में कई दिनों तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने और उनके समय का सदुपयोग कराने के उद्देश्य से एक कॉलम मैथमेटिक्स फॉर फन शुरू किया है. उन्होंने बताया कि यह इनिशिएटिव उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिया है और रोजाना दो से तीन ट्रिकी क्वेश्चन मैथ के होते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

10 दिनों के अंदर करेंगे लांच
आनंद कुमार ने बताया कि बहुत आश्चर्य की बात है कि चाहे प्रॉब्लम कितना भी ट्रिकी हो कितना भी कांसेप्चुअल हो बच्चे उसका जवाब दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के जवाब से उनका इतना उत्साह बढ़ा है कि आने वाले समय में 10 दिनों के अंदर वह एक वेबसाइट पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही लांच होगा और इस पर बच्चे उनके सवालों को जवाब देने के अलावे खुद के भी मैथमेटिक्स के क्वेश्चन पूछ सकेंगे.

परीक्षाओं के लिए दी शुभकामनाएं
मेडिकल की होने वाली परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग की जेईई एडवांस के डेट अनाउंसमेंट के बाद आनंद कुमार ने कहा कि केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर ने दोनों परीक्षाओं की डेट अनाउंस कर दी है की परीक्षाएं जुलाई में होंगी और यह छात्रों के लिए काफी अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि एग्जाम का डेट एक्सटेंड होने से छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि उनके लिए अच्छी बात है, क्योंकि इस बार उन्हें परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करने का भरपूर समय मिला है. उन्होंने बताया कि पहले जहां छात्र दिनभर स्कूल और शाम में कोचिंग में व्यस्त रहते थे. वहीं, अब उन्हें लॉक डाउन के दौरान घर में बैठकर भरपूर रिवीजन और सेल्फ स्टडी करने का मौका मिला है. आनंद कुमार ने छात्रों से शांत मन से सेल्फ स्टडी करने की अपील की और उन्हें परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी.

पटना: सुपर 30 के संस्थापक और प्रख्यात गणितज्ञ आनंद कुमार इन दिनों सुर्खियों में है. इस बार वह सोशल साइट पर अपनी गतिविधियों के कारण हैं. गणितज्ञ आनंद कुमार इन दिनों फेसबुक पर मैथमेटिक्स फॉर फन टॉपिक के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए उनके मानसिक क्षमताओं की वृद्धि के उद्देश्य से मैथमेटिक्स के ट्रिकी क्वेश्चन पूछ रहे हैं और छात्रों से उसे सॉल्व करने की अपील कर रहे हैं. रोजाना दिन में दो से तीन इस प्रकार के प्रश्न वह पूछ रहे हैं और इस पर कमेंट बॉक्स में छात्रों की प्रतिक्रिया भी अच्छी देखने को मिल रही है. छात्र क्वेश्चन को सॉल्व करने के बाद कॉमेंट बॉक्स में उसे एक्सप्लेन कर रहे हैं.

मैथमेटिक्स फॉर फन
गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया कि जैसे ही 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था, उन्हें समझ में आ गया था कि कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उससे आने वाले दिनों में कई दिनों तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने और उनके समय का सदुपयोग कराने के उद्देश्य से एक कॉलम मैथमेटिक्स फॉर फन शुरू किया है. उन्होंने बताया कि यह इनिशिएटिव उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिया है और रोजाना दो से तीन ट्रिकी क्वेश्चन मैथ के होते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

10 दिनों के अंदर करेंगे लांच
आनंद कुमार ने बताया कि बहुत आश्चर्य की बात है कि चाहे प्रॉब्लम कितना भी ट्रिकी हो कितना भी कांसेप्चुअल हो बच्चे उसका जवाब दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के जवाब से उनका इतना उत्साह बढ़ा है कि आने वाले समय में 10 दिनों के अंदर वह एक वेबसाइट पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही लांच होगा और इस पर बच्चे उनके सवालों को जवाब देने के अलावे खुद के भी मैथमेटिक्स के क्वेश्चन पूछ सकेंगे.

परीक्षाओं के लिए दी शुभकामनाएं
मेडिकल की होने वाली परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग की जेईई एडवांस के डेट अनाउंसमेंट के बाद आनंद कुमार ने कहा कि केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर ने दोनों परीक्षाओं की डेट अनाउंस कर दी है की परीक्षाएं जुलाई में होंगी और यह छात्रों के लिए काफी अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि एग्जाम का डेट एक्सटेंड होने से छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि उनके लिए अच्छी बात है, क्योंकि इस बार उन्हें परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करने का भरपूर समय मिला है. उन्होंने बताया कि पहले जहां छात्र दिनभर स्कूल और शाम में कोचिंग में व्यस्त रहते थे. वहीं, अब उन्हें लॉक डाउन के दौरान घर में बैठकर भरपूर रिवीजन और सेल्फ स्टडी करने का मौका मिला है. आनंद कुमार ने छात्रों से शांत मन से सेल्फ स्टडी करने की अपील की और उन्हें परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.