पटना: धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन पहले जौदीचक गांव से एक प्रसव कराने आई महिला को भर्ती कराया गया था. वहीं देर रात उसकी तबीयत बिगड़ जाने से डॉक्टरों ने पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं एनएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई थी. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने किया हंगामा
प्रसव कराने आए एक प्रसूता की मौत की घटना के बाद गुस्साए सभी परिजनों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी गई है.
इसे भी पढ़ें: दलालों के झांसे में आना पड़ा भारी, अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार
डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
मरीज के परिजनों के माने तो डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. वहीं इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी की कक्ष में जाकर गाली-गलौज करते हुए घंटों हंगामा किया है.