पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर वोटरों में खासा उत्साह है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर प्रखंड के ददौर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 204 और 205 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान करने के लिए मतदाताओं की काफी लंबी लाइन है. वहीं, मतदाताओं के लिए सुविधा का खासा ख्याल रखा गया है.
मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था
इस बूथ पर वोटरों के लिए लाइट और टेंट की विषेश व्यवस्था की गई है. वहीं, मतदाताओं के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है. मतदान केंद्र को खूबसूरत रूप से सजाया गया है. यहां सीनियर सिटीजन के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला
आपको बता दें कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, लोग भारी संख्या में घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और पंक्तिबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं.