पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन एकबार फिर एक्शन में नजर आ रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बैठक के दौरान निर्णय लिया है कि पटना जिले में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है. ऐसे में अब संक्रमण से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत अनुमंडल स्तर पर टीम गठित कर मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रमंडलीय आयुक्त की मानें तो स्वर जनित वाहनों पर सफर करने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा है कि पटना में बिना मास्क पकड़े जाने पर यात्री और वाहन चालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. दरअसल, चुनाव के मद्देनजर काफी ढिलाई बरती गई थी. जिस कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा.
आम लोगों से अपील
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त का मानना है कि अभी मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है. सरकारी और निजी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने कार्य करने वालों के खिलाफ औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए. मंडल आयोग की मानें तो कन्टेंमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे कर कांटेक्ट ट्रेसिंग करने, मेडिकल कैंप लगाने, सैनिटाइजेशन कराने और मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने लोगों से मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और नियमित अंतराल पर साबुन पानी से हाथ धोने की अपील की.
लापरवाही करने पर कार्रवाई का निर्देश
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने पटना प्रमंडल में आने वाले 6 जिलों के डीएम को मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने जांच कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने और मास्क नहीं पहने वालों को अनुमंडलवार टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ दुकानों में निरीक्षण कर कोविड-19 के मानक का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही साथ पुलिस मुख्यालय ने भी जिस जगह पर चुनाव संपन्न हो गया है वहां जिला प्रशासन की मदद से कोविड-19 के अनुपालन के लिए जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.