पटना: जम्मू में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान पशुपति नाथ उर्फ पंकज पांडे ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. पशुपति नाथ उर्फ पंकज पांडे का घर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सरवां गांव में था. वर्ष 2007 में सीआरपीएफ में नौकरी लगी थी. गांव के लाल पंकज पांडे की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर से पूरा इलाका गमगीन है. बताया जा रहा है कि 13 जनवरी की शाम तक शहीद जवान का शव मसौढ़ी पहुंच जाएगा.
दो साल से जम्मू में थे पोस्टेडः पशुपति नाथ ऊर्फ पंकज पांडे मसूरी के सरवां गांव के रहने वाले थे. जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे. पशुपति नाथ पांडे 2 साल पहले ही सीआरपीएफ में ड्यूटी पर तैनात हुए थे, लेकिन अचानक कल शुक्रवार को ड्यूटी पर हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. इनका पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से दानापुर रेजीमेंट पहुंचेगा. जहां शहीद को सलामी दी जाएगी. उसके बाद देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर मसौढ़ी पहुंचेगा.
शहीद के परिजन को सांत्वना दे रहे हैंः शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए नम आंखों से पूरे मसौढ़ी के लोग पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब से पंकज पांडेय के शहीद होने की खबर आयी है इलाके के लोग गमगीन हैं. पूरे मसौढ़ी में लोग नम आंखों से लोग ईश्वर से शहीद के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे हैं. आसपास के लोग शहीद के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. मसौढ़ी के लाल शहीद पशु पतिनाथ के पिता का नाम दीनानाथ पांडे है.
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News: बांका का आर्मी जवान सौरभ कुमार को अंतिम विदाई, आतंकी मुठभेड़ में हुआ था शहीद
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में शहीद जवान का अंतिम संस्कार.. नम आंखों से लोगों ने दी विदाई