ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बेटियों के नाम रहा साल 2023, बीपीएससी से लेकर विश्व स्तर लहराया परचम - मसौढ़ी न्यूज

Year Ender Story: साल 2023 इस बार पटना के मसौढ़ी में बेटियों के नाम रहा. यहां की बेटियों ने इतिहास रचने का काम किया है. उन्होंने देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा बीपीएससी में परचम लहराने के साथ-साथ विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी.

मसौढ़ी में बेटियों के नाम रहा साल 2023
मसौढ़ी में बेटियों के नाम रहा साल 2023
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 2:30 PM IST

पटना: साल 2023 इस बार पटना के मसौढ़ी के लिए बेटियों के नाम रहा. इस साल में कई बेटियों ने न केवल बिहार का नाम रोशन किया है बल्कि विश्व भर में वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. मसौढ़ी प्रखंड के चाननपुर गांव में रहने वाली कुंदन सिंह की 17 वर्षीय पुत्री कृतिका राज ने 17 देश के साथ होने वाले स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर न केवल बिहार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश भर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

बीपीएससी परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम
बीपीएससी परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

बीपीएससी से विश्व स्तर तक बनाई पहचान: इसके साथ ही मसौढ़ी में कई बेटियों ने बीपीएससी में अपना परचम लहराया है. जिसमें सुशील कुमार की बेटी तनुश्री, जिन्होंने जनरल रैंक में 282 अंक और एससी रैंक में सातवां रैंक लाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुई हैं. इसके साथ ही मिथलेश कुमार की बेटी अनु राय भी सेल्फ स्टडी के बल पर बीपीएससी में परचम लहराकर कार्यपालक पदाधिकारी बनी है.

बेटियों के नाम रहा साल 2023
बेटियों के नाम रहा साल 2023

इन बेटियों ने भी लहराया परचम: वहीं मसौढी के नदवां की रहने वाली अनिमेष कुमार गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता भी बीपीएससी में परचम लहराकर एसडीएम बनी हैं. इसके साथ ही बीपीएससी से तकरीबन 36 बेटियां टीचर बनी हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार मसौढ़ी में 2023 बेटियों के नाम रहा है.

स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि साल 2023 में कई बेटियों ने न केवल बिहार का मान बढ़ाया है बल्कि विश्व स्तर पर पहचान बनाई है लेकिन इसके साथ ही बीतता हुआ साल 2023 में दो बेटियों के साथ दुखद घटना हुई है. मसौढ़ी में सरेआम गोली मारकर अलग-अलग जगह पर छात्रा अनामिका कुमारी और शबनम की अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिससे माहौल गमगीन हो गया था.

पढ़ें:

'पढ़ लिखकर IAS ऑफिसर बनना चाहती थी मेरी बेटी', मसौढ़ी में छात्रा की हत्या के बाद मां ने पूछा- क्या कसूर था उसका?

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मसौढ़ी की बेटी ने बढ़ाया मान, कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता गोल्ड

पटना: साल 2023 इस बार पटना के मसौढ़ी के लिए बेटियों के नाम रहा. इस साल में कई बेटियों ने न केवल बिहार का नाम रोशन किया है बल्कि विश्व भर में वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. मसौढ़ी प्रखंड के चाननपुर गांव में रहने वाली कुंदन सिंह की 17 वर्षीय पुत्री कृतिका राज ने 17 देश के साथ होने वाले स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर न केवल बिहार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश भर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

बीपीएससी परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम
बीपीएससी परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

बीपीएससी से विश्व स्तर तक बनाई पहचान: इसके साथ ही मसौढ़ी में कई बेटियों ने बीपीएससी में अपना परचम लहराया है. जिसमें सुशील कुमार की बेटी तनुश्री, जिन्होंने जनरल रैंक में 282 अंक और एससी रैंक में सातवां रैंक लाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुई हैं. इसके साथ ही मिथलेश कुमार की बेटी अनु राय भी सेल्फ स्टडी के बल पर बीपीएससी में परचम लहराकर कार्यपालक पदाधिकारी बनी है.

बेटियों के नाम रहा साल 2023
बेटियों के नाम रहा साल 2023

इन बेटियों ने भी लहराया परचम: वहीं मसौढी के नदवां की रहने वाली अनिमेष कुमार गुप्ता की बेटी आकांक्षा गुप्ता भी बीपीएससी में परचम लहराकर एसडीएम बनी हैं. इसके साथ ही बीपीएससी से तकरीबन 36 बेटियां टीचर बनी हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार मसौढ़ी में 2023 बेटियों के नाम रहा है.

स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्ट्रैंथ वेट लिफ्टिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि साल 2023 में कई बेटियों ने न केवल बिहार का मान बढ़ाया है बल्कि विश्व स्तर पर पहचान बनाई है लेकिन इसके साथ ही बीतता हुआ साल 2023 में दो बेटियों के साथ दुखद घटना हुई है. मसौढ़ी में सरेआम गोली मारकर अलग-अलग जगह पर छात्रा अनामिका कुमारी और शबनम की अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिससे माहौल गमगीन हो गया था.

पढ़ें:

'पढ़ लिखकर IAS ऑफिसर बनना चाहती थी मेरी बेटी', मसौढ़ी में छात्रा की हत्या के बाद मां ने पूछा- क्या कसूर था उसका?

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मसौढ़ी की बेटी ने बढ़ाया मान, कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता गोल्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.