पटना: 27 सितंबर को जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में ड्यूटी पर जाने के दौरान सड़क हादसे में सेना के जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मौत हो गयी थी. वो जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे. धर्मेंद्र कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को पटना लाया गया है. पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया.
ये भी पढ़ें- रोहतास: सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत, ड्यूटी पर जाने के दौरान जम्मू कश्मीर में हुआ हादसा
इस मौके पर बिहार सरकार (Bihar Government) के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एसके सिंघल और पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने शहीद धर्मेंद्र कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें कि रोहतास (Rohtas) जिले के बिक्रमगंज (Bikaramganj) स्थित मैधरा गांव निवासी सेना के जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई थी. शहीद धर्मेंद्र कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पैतृक गांव मेधरा ले जाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गांव के लोग जवान के पार्थिव शरीर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर पुलिस बल के जवान की मौत
वहीं, सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत की खबर सुनकर जवान के पिता राम प्रवेश सिंह की स्थिति भी गंभीर हो गयी है. वहीं, सेना के जवान की पत्नी गुड़िया सिंह के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जवान के दोनों बेटे 6 वर्षीय तेज प्रताप सिंह और 4 वर्षीय आर्यन सिंह भी पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं. इस घटना के बाद गांव की महिलाएं जवान की पत्नी को सांत्वना देने में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2008 में भारतीय सेना से जुड़े थे.