पटना: दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना पटना के मनेर थाना क्षेत्र की है. ढकनपोश गांव में ससुराल वालों ने मालती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
नौबतपुर थाना इलाके के नरेंद्र रामपुर गांव के रहने वाले मृतका के भाई सनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन मालती की शादी 4 साल पहले मनीष कुमार से हुई थी. शादी के समय उपहार में 5 लाख नकद और सोने की चेन दी गई थी. इसके बाद भी वे लोग 2 लाख रुपए मांग रहे थे. पैसे देने में असमर्थता जताने पर मालती की पिटाई की जाती थी. शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मालती की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हमलोग पहुंचे तो मालती के ससुराल के लोग फरार थे.
सास-ससुर से पुलिस ने की पूछताछ
"शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर मृतका के भाई ने दहेज हत्या को लेकर आवेदन दिया, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का मामला स्पष्ट हो पाएगा. मृतका की सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है."- मधुसूदन कुमार, थानाध्यक्ष, मनेर