ETV Bharat / state

पटनाः संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप - Married woman death in Patna

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:44 AM IST

पटना(फुलवारीशरीफ): जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद उसके ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे, उसी क्रम में महिला के मायके वाले वहां पहुंचकर बवाल करने लगे. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़ कर फरार हो गए. मायके वालों का आरोप था कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ढाई साल पहले हुई थी शादी
दरअसल ढाई साल पहले अरवल जिले के संतावन बिगहा निवासी प्रतिमा देवी की बेटी ज्योति कुमारी की शादी कुर्जी मोहम्मदपुर निवासी मोहन पंडित के बेटे चंदन पंडित से हुई थी. शादी के वक्त लड़के के मायके वाले अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज में 3 लाख नकद और एक बाइक दी थी. लेकिन शादी के बाद लड़का लैपटॉप, फ्रीज, एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में लड़की को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था.

जांच में जुटी पुलिस
मृतिका की मां प्रतिमा देवी ने बताया कि दिन में करीब 10 फोन पर सूचना दी गई कि ज्योति की तबीयत खराब है. दोपहर तक यहां पहुंचे तो उसकी मौत की खबर मिली. ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए लेकर निकल चुके थे. तभी शव यात्रा को रास्ते में रोककर पुलिस को पूरे घटना क्रम से अवगत कराया गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

पटना(फुलवारीशरीफ): जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद उसके ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे, उसी क्रम में महिला के मायके वाले वहां पहुंचकर बवाल करने लगे. जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़ कर फरार हो गए. मायके वालों का आरोप था कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ढाई साल पहले हुई थी शादी
दरअसल ढाई साल पहले अरवल जिले के संतावन बिगहा निवासी प्रतिमा देवी की बेटी ज्योति कुमारी की शादी कुर्जी मोहम्मदपुर निवासी मोहन पंडित के बेटे चंदन पंडित से हुई थी. शादी के वक्त लड़के के मायके वाले अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज में 3 लाख नकद और एक बाइक दी थी. लेकिन शादी के बाद लड़का लैपटॉप, फ्रीज, एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में लड़की को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था.

जांच में जुटी पुलिस
मृतिका की मां प्रतिमा देवी ने बताया कि दिन में करीब 10 फोन पर सूचना दी गई कि ज्योति की तबीयत खराब है. दोपहर तक यहां पहुंचे तो उसकी मौत की खबर मिली. ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए लेकर निकल चुके थे. तभी शव यात्रा को रास्ते में रोककर पुलिस को पूरे घटना क्रम से अवगत कराया गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.