पटना : खरमास के चलते पिछले एक महीने से (Marriage starts from 15th January) शादी-विवाह पर रोक लगी थी. खरमास की समाप्ति के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम 18 जनवरी से शुरू हो गया है. सभी मांगलिक कार्य जैसे गृह प्रवेश, मुंडन, शादी, नया हर कार्य की शुरुआत हो चुकी है. इस साल जनवरी से दिसंबर तक कुल 52 शुभ मुहूर्त हैं. तो आइये जानते हैं, कौन सी हैं वह तिथियां...
ये भी पढ़ें : 'खान' से 'मंडल' बनी तनीषा ने मुंगेर में रचाई शादी, पति की रक्षा के लिए सीएम से लगायी गुहार
इस साल 52 विवाह के शुभ मुहूर्त : जनवरी में 15,18,25,26,27,30 को शादी विवाह का शुंभ मुहूर्त है. फरवरी - 6, 7, 9, 10, 12, 13,14,16,22,23,27,28 शुभ मुहूर्त जबकि मार्च में 6, 9,11,13 ही शुभ मुहूर्त है. मई में 3 , 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20,21,22,29,30 लग्न है. जून में 1, 3,5,6,7,11,12,23,26 को शुभ मुहूर्त है. नवंबर में 23, 27,28,29 को शुभ मुहूर्त है और दिसंबर में 6, 7,9,15 को शुभ मुहर्त है.
पांच माह नहीं बजेगी शहनाई: आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि 15 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में विराजमान होंगे. इस समय खरमास होने से शादियों पर पाबंदी लग जाएगी. खरमास में मांगलिक कार्य करना वर्जित हैं. अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में शादी का शुभ मुहूर्त नहीं है.क्योंकि शुक्र अस्त हो जारहे है जिस कारण से शादी विवाह का लग्न नहीं है.
"जनवरी, फरवरी, मार्च, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में शादी का शुभ मुहूर्त हैं. अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी का शुभ मुहूर्त नहीं है. 15 जनवरी से 29 जून को देवशयनी एकादशी तक खूब बैंड बाजा बजेगी और शादी होगी. इसके बाद सीधे नवंबर और दिसंबर में शादी के मुहूर्त हैं." - मनोज मिश्रा,आचार्य
साल में दो बार लगता हैं खरमास : आचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय और ऋषिकेश पंचांग दोनों पंचांग में सेम है. सूर्य जब धनु और मीन राशि में विराजमान होते हैं तो एक महीने के लिए खरमास लग जाता है. साल में दो बार खरमास लगता हैं. पंचांग के अनुसार सूर्य 15 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में विराजमान होंगे. इस समय खरमास होने से शादियों पर पाबंदी लग जाएगी. खरमास में मांगलिक कार्य करना वर्जित हैं.