पटना: आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) है. इस मौके पर बाजारों में जबर्दस्त रौनक (market buzzing on akshaya tritiya in Patna) है. लोग बढ़-चढ़कर सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. आज पटना में 22 कैरेट सोना की कीमत में कमी आई है. 47 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन आज अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी के दामों में कमी से बाजारों में रौनक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया आज, 50 साल बाद बन रहा विशेष संयोग, ऐसे करें दान पुण्य
पटना में सोना-चांदी का भाव: पटना में आज चांदी 64 हजार 200 रुपये प्रति किलो है. लग्न शुरू होने के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक शुरू हो गई है. हालांकि आज ग्राहक सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी में तेजी लाएंगे, क्योंकि एक तो आज अक्षय तृतीया है. साथ ही सभी मांगलिक कार्य भी होंगे. शादी विवाह मुंडन गृह प्रवेश से सर्राफा बाजार में देर रात तक रौनक बनी रहेगी. इस माह में शादी विवाह का भी लगन है. ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगी है.
अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार: बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का ही बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आज पटना सराफा बाजार अच्छा कारोबार भी करेगा.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया मंगलवार को मनाई जा रही है. अक्षय तृतीया को मांगलिक कार्य और खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना गया है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. खरीदारी करने के साथ ही इस दिन दान कर्म करने का बहुत अधिक महत्व होता है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. दिपावली की तरह ही अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-संपत्ति, ऐश्वर्य में वृद्धि होती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP