ETV Bharat / state

सात निश्चय योजना को लेकर CM नीतीश की मैराथन बैठक, 8 घंटे तक लगाई अधिकारियों की क्लास - bihar government

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन को लेकर शनिवार को लगभग 8 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसमें सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल से जल योजना, शौचालय निर्माण सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा की गई.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:02 PM IST

पटना: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को पूरी तरह धरातल की सरजमीं पर देखना चाहते हैं. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 8 घंटे तक समीक्षा बैठक की. वहीं, कई विभागों के बीच हुई समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री सह बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक की गई. शासी निकाय की षष्टम बैठक सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित हुई, जो लगभग 8 घंटे तक चली. इस बैठक में सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ-साथ बिहार विकास मिशन के अन्य मिशन के लक्षणों एवं प्रगति की विभागीय समीक्षा की गई.

सीएम नीतीश की मैराथन बैठक

सीएम की मैराथन बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन को लेकर शनिवार को लगभग 8 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसमें सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल से जल योजना, शौचालय निर्माण सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ बिहार विकास मिशन और उपमिशन के लक्ष्य और प्रगति की विभाग बार भी समीक्षा की. वहीं, मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आवेदनों की संख्या कम आने पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया.

कई विभाग के मंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मछली और अंडे के उत्पादन को बेहतर बनाने की जरूरत है. जिससे की इन सभी चीजों को बाहर के राज्यों से मंगाने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने जैविक सब्जी के उत्पादन के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटी में ऐसे लोगों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया, जो सही में सब्जी की खेती करते हैं. इस बैठक में मंत्रिमंडल के कई विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री के परामर्शी, मुख्य सचिव, डीजीपी, विकास आयुक्त सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जीएसटी की बैठक में बेंगलुरु गए हुए हैं, इसके कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो सके.

  • अमित शाह के समर्थन में उतरे रविशंकर प्रसाद, बोले- गृह मंत्री ने भारत की विविधता का किया सम्मान https://t.co/jUzI5h5Fht

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति, हर घर नल जल योजना के तहत 2019 तक के लक्ष्य एवं प्रगति की रिपोर्ट भी सीएम को सौंपी. सुशासन के कार्यक्रम के तहत लक्ष्य पर तेजी से काम करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस बैठक में जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की स्थिति से भी सीएम को अवगत कराया गया. अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को कई विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी.

पटना: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को पूरी तरह धरातल की सरजमीं पर देखना चाहते हैं. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 8 घंटे तक समीक्षा बैठक की. वहीं, कई विभागों के बीच हुई समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री सह बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक की गई. शासी निकाय की षष्टम बैठक सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित हुई, जो लगभग 8 घंटे तक चली. इस बैठक में सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ-साथ बिहार विकास मिशन के अन्य मिशन के लक्षणों एवं प्रगति की विभागीय समीक्षा की गई.

सीएम नीतीश की मैराथन बैठक

सीएम की मैराथन बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विकास मिशन को लेकर शनिवार को लगभग 8 घंटे तक मैराथन बैठक की. इसमें सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल से जल योजना, शौचालय निर्माण सहित कई योजनाओं की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ बिहार विकास मिशन और उपमिशन के लक्ष्य और प्रगति की विभाग बार भी समीक्षा की. वहीं, मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आवेदनों की संख्या कम आने पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया.

कई विभाग के मंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मछली और अंडे के उत्पादन को बेहतर बनाने की जरूरत है. जिससे की इन सभी चीजों को बाहर के राज्यों से मंगाने की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने जैविक सब्जी के उत्पादन के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटी में ऐसे लोगों को सदस्य बनाने का निर्देश दिया, जो सही में सब्जी की खेती करते हैं. इस बैठक में मंत्रिमंडल के कई विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री के परामर्शी, मुख्य सचिव, डीजीपी, विकास आयुक्त सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जीएसटी की बैठक में बेंगलुरु गए हुए हैं, इसके कारण इस बैठक में शामिल नहीं हो सके.

  • अमित शाह के समर्थन में उतरे रविशंकर प्रसाद, बोले- गृह मंत्री ने भारत की विविधता का किया सम्मान https://t.co/jUzI5h5Fht

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति, हर घर नल जल योजना के तहत 2019 तक के लक्ष्य एवं प्रगति की रिपोर्ट भी सीएम को सौंपी. सुशासन के कार्यक्रम के तहत लक्ष्य पर तेजी से काम करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस बैठक में जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की स्थिति से भी सीएम को अवगत कराया गया. अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को कई विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी.

Intro:चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को धरातल की सरजमी पर देखना चाहते हैं सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 8 घंटे तक समीक्षा बैठक की और विभाग बार समीक्षा की सात निश्चय योजना को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए


Body:मुख्यमंत्री सा अध्यक्ष शासी निकाय बिहार विकास मिशन श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शासी निकाय की षष्टम बैठक सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित की गई । लगभग 8 घंटे तक मुख्यमंत्री की बैठक चली बैठक में सात निश्चय योजना की प्रगति के साथ-साथ बिहार विकास मिशन के अन्य मिशन के लक्षणों एवं प्रगति की विभाग व समीक्षा की गई


Conclusion:बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पिछले 3 साल तक वर्ष वार प्राप्त आवेदनों की जीवनी एवं स्वीकृत छात्रों के दिन के संबंध में भी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी प्रस्तुतीकरण में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति हर घर नल का जल योजना के तहत 2019 20 तक लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई अधिकारियों ने बताया कि 3200 पंचायत सरकार भवन निर्माण की राज्य सरकार की योजना है जिसमें 11100 बन चुके हैं और मार्च तक 15 सो जाएंगे।
प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी काम को लागू करने के साथ उसे मेंटेन करना भी उतना ही जरूरी है उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आवेदनों की संख्या में आ रही कमी के बारे में विश्लेषण करें बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से छात्रों को शिक्षा ऋण मिलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए बैंकों से छात्रों को मिलने वाले ऋण मैं भी शिथिलता बरती जा रही है कुल 15957 छात्रों के दिन के लिए आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 13102 छात्रों को ही दिन मिले हैं बाकी छात्रों को ऋण मिलने में क्यों कठिनाई हो रही है ।
फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.