पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हर साल ठंड शुरू होने के साथ ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगने लगता है. इसी कड़ी में आज मंगलवार को पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन घंटो विलंब से गंतव्य तक पहुंच रही हैं. कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं ट्रेनों के पहिए पर भी ब्रेक लग रहा है. कोहरे के कारण प्रतिदिन राजधानी, तेजस समेत दर्जनों ट्रेन 5 घंटे 10 घंटे तक विलंब से चल रही है.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट: ट्रेन संख्या 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट चल रही है. इस ट्रेन का पटना जंक्शन पर आने का समय सुबह 6:35 है जो आज लगभग 1 बजे के करीब पटना जंक्शन पर पहुंचेगी, वहीं 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर आने का निर्धारित समय दोपहर 12:40 है जो अब लगभग शाम में 5:30 बजे आएगी.
गरीब रथ 5 घंटे से भी ज्यादा लेट: ट्रेन संख्या 15657 दिल्ली कमख्या ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर आने का समय दोपहर 2:20 बजे है जो अब लगभग रात में 10 बजे के करीब पटना जंक्शन पहुंचेगी. 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 5 घंटा 30 मिनट लेट है. पटना जंक्शन पर आने का समय सुबह में 5:55 में समय है जो अब लगभग 11 बजे के करीब पटना जंक्शन पहुंचेगी. 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा लेट चल रही है. सुबह 5:35 में पटना जंक्शन पर आने का समय था जो अब 10 बजे के करीब पहुंची.
ट्रेनों में लगाए गए हैं फॉग सेफ्टी डिवाइस: हर साल रेलवे प्रशासन की तरफ से दावा किया जाता है कि फॉग सेफ्टी डिवाइस के माध्यम से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से जितने भी मेल एक्सप्रेस ट्रेन है उन सभी ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा दिया गया है. फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेन के पायलट को इंडिकेट करता है कि आगे फाटक, ओवर ब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग या स्टेशन आने वाला है. वहीं फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है और यात्री निर्धारित समय से विलंब अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें लेट, पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द