ETV Bharat / state

कोहरे ने लगाया ट्रेन के रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द तो कई घंटो लेट

पटना जंक्शन से गुजरने वाली और खुलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिसमें पटना नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी शामिल है. वहीं, कई ट्रेन घंटो विलंब से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

patna
पटना जंक्शन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:25 PM IST

पटना: बढ़ते ठंड और कोहरा के कारण रेलवे के परिचालन पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पटना जंक्शन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है. जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. वहीं, ट्रेन रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रद्द होने वाली ट्रेन में पटना नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस है. जो राजधानी के बाद नई दिल्ली जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. जिससे यात्री बेहद कम समय में दिल्ली पहुंच जाते हैं. वहीं, पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों रद्द है. रद्द होने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा लम्बी दूरी की गाड़ियां है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः पटनाः ठंड ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, निर्धारित समय से विलंब चल रही हैं ट्रेनें

पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेन

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
1. 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
2. 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
3. 12369 हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
4. 12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
5. 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
6. 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
7. 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
8. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
9. 15955 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
10. 13119 सियालदह आनंद विहार टर्मिनल अपर इंडिया एक्सप्रेस
11. 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
12. 14223

राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

13. 14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

निर्धारित समय से विलंब चलने वाली ट्रेनों की सूची:

  • ट्रेन संख्या 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा विलंबल से चल रही है.
  • ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 15956 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस एक घंटा विलंब.

पटना: बढ़ते ठंड और कोहरा के कारण रेलवे के परिचालन पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पटना जंक्शन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है. जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. वहीं, ट्रेन रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रद्द होने वाली ट्रेन में पटना नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस है. जो राजधानी के बाद नई दिल्ली जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. जिससे यात्री बेहद कम समय में दिल्ली पहुंच जाते हैं. वहीं, पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों रद्द है. रद्द होने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा लम्बी दूरी की गाड़ियां है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः पटनाः ठंड ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, निर्धारित समय से विलंब चल रही हैं ट्रेनें

पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेन

क्रम संख्या ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
1. 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
2. 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
3. 12369 हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
4. 12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
5. 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
6. 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
7. 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
8. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
9. 15955 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
10. 13119 सियालदह आनंद विहार टर्मिनल अपर इंडिया एक्सप्रेस
11. 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
12. 14223

राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

13. 14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

निर्धारित समय से विलंब चलने वाली ट्रेनों की सूची:

  • ट्रेन संख्या 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा विलंबल से चल रही है.
  • ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 15956 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटा विलंब.
  • ट्रेन संख्या 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस एक घंटा विलंब.
Intro:बढ़ते ठंड और कोहरा का रेलवे के परिचालन पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हैं. वही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है.


Body:पटना जंक्शन से गुजरने वाली शुक्रवार के दिन की रद्द ट्रेनें:-
1- 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
2- 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
3- 12369 हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
4- 12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस
5- 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
6- 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस
7- 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
8- 12394 न्यू दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
9- 15955 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
10- 13119 सियालदह आनंद विहार टर्मिनल अपर इंडिया एक्सप्रेस
11- 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस
12- 14223 राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस
13- 14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस


Conclusion:अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही ट्रेनें
12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा लेट
12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट ढाई घंटा लेट
12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट 2 घंटा लेट
15956 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटा लेट
20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस एक घंटा लेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.