पटना/जमुई/शिवहर: केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कई छात्रों को निष्कासित और हंगामा करने का मामला सामने आया है. वहीं पटना में पुलिस सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गई. लेकिन इस परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में चार परीक्षार्थियों को विभाग के माध्यम से निष्कासित भी किया गया है.
4 छात्र निष्कासित
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार, कुलैजन कुमार, वीरेश कुमार और राजेश कुमार को कदाचार के आरोप मे निष्कासित किया गया है. वहीं कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों के माध्यम से जमकर हंगामा भी किया गया है. हालांकि परीक्षार्थियों ने इस मामले को लेकर पुलिस पर पिटाई का आरोप भी लगाया है.
हिरासत में एक परीक्षार्थी
वहीं दूसरी और फुलवारीशरीफ के राजकीय उच्च विद्यालय में सिपाही परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पकड़ा गया परीक्षार्थी अशनव थापा की हैंडराइटिंग मैंच नहीं कर रही थी.
जांच में जुटी पुलिस
फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि एडमिट कार्ड में नाम से हैंडराइटिंग नहीं मिलने के कारण हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है की सिपाही भर्ती परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थी के लेट पहुंचने पर स्कूल प्रशासन की ओर से तय समय पर गेट बंद कर दिया गया था. इस कारण परीक्षा सेंटर पर देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं परीक्षा सेंटर पर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों ने कुछ परीक्षार्थियों को पुलिस कर्मियों के माध्यम से पीटे जाने का आरोप भी लगाया है.
जमुई: बिहार विधानसभा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र जमुई में लीक होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. वहीं अभी मामला थमा भी नहीं था कि सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में एक युवक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र लेने को लेकर पोस्ट किया गया था. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में आम के पेड़ों पर मंजर देख किसान खुश, होगी बंपर पैदावार
रकम देने का लालच
गिरफ्तार युवक की पहचान खैरमा निवासी विनोद प्रसाद का पुत्र कन्हैया पांडेय के रूप में की गई है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि शुभम सिन्हा उर्फ राजा ने उसे 14 मार्च को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से संपर्क करने को कहा था. जिसके बदले में उसे मोटी रकम देने का लालच दिया गया था. जिसके बाद वह प्रेरित होकर अपनी फेसबुक आईडी ब्राह्मण कन्हैया पांडेय से एक पोस्ट किया. बता दें कि यह परीक्षा 11 सेंट्रर पर होना था. हालांकि पुलिस पोस्ट को डिलीट कर आरोपी के निशानदेही पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस बार भी सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र मामले में खैरमा के ही कुछ लोगों के नाम आने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस मामले के हर एक पहलू पर गहन से जांच कर रही है.
शिवहर: जिले के एक मात्र परीक्षा केंद्र नबाव हाईस्कूल पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त संम्पन्न हुआ. केंद्राधीक्षक राजिवनयन सिंह ने बताया कि कुल 525 अभ्यर्थियों में प्रथम पाली में 462 उपस्थित रहे. साथ ही 63 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली के परीक्षा में 525 में से 463 उपस्थित रहे और 62 अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों को मिलाकर कुल 125 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. लेकिन परीक्षा कदाचार मुक्त खत्म हुआ.
कई लोग उपस्थित
परीक्षा केंद्र में विधि-व्यवस्था और परीक्षा का निरीक्षण डीएम सज्जन आर, एसपी डॉ संजय भारती और एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी ने किया. इस मौके पर उड़नदस्ता अशोक कुमार, जोनल दंडाधिकारी राकेश कुमार, सीडीपीओ कुमारी श्वेता और नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे.