पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 नवम्बर को होगा. तीसरे चरण में बिहार के 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस फेज में महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के हिस्से में 46 सीटें हैं. इन पर कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं.
तीसरे चरण में सीमांचल की 24 सीटों के अलावा दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मोतिहारी और मधेपुरा, सहरसा के अलावा मुजफ्फरपुर की भी कई सीटों पर मतदान होगा. राजद के लिए इस तीसरे चरण में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री रमई राम पर विशेष नजर है. एक तरफ जहां पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी अपनी परंपरागत अलीनगर सीट को छोड़कर केवटी से चुनाव लड़ रहे हैं. वही भोला यादव के लिए भी हायाघाट सीट इस बार नई है. पिछली बार उन्होंने बहादुरपुर से चुनाव लड़ा था. वहीं हाल ही में जदयू से राजद में शामिल हुए अमरनाथ गामी के लिए भी दरभंगा शहरी क्षेत्र नया है. वह पिछली बार हायाघाट से चुनाव लड़े थे.
महुआ सीट से मुकेश रोशन लड़ रहे चुनाव
तीसरे चरण में महुआ विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. इस सीट से पिछली बार तेज प्रताप यादव निर्वाचित हुए थे. इस बार पार्टी ने मुकेश रोशन को यहां से उम्मीदवार बनाया है. तेज प्रताप यादव ने अपना विधानसभा सीट बदल लिया. वह हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इधर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम की विधानसभा सीट में भी परिवर्तन हुआ है. वह इस बार पातेपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. राजद ने व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रणविजय साहू को भी इस बार मैदान में उतारा है. वह समस्तीपुर के मोरवा से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में राजद में शामिल हुई लवली आनंद को पार्टी ने सहरसा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
सीट और उम्मीदवार
- केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी
- दरभंगा से अमरनाथ गामी
- हायाघाट से भोला यादव
- समस्तीपुर से मो अख्तरुल इस्लाम शाहीन
- पातेपुर से शिवचंद्र राम
- जोकीहाट से मो सरफराज आलम
- मधेपुरा से प्रोफेसर चंद्रशेखर
- सहरसा से लवली आनंद
- सुरसंड से सैयद अबू दोजाना
- बोचहां से रमई राम