पटनाः जिस माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को थानों तक पहुंचाते हैं, जब संचार का वही माध्यम खराब होगा, तो लोग थानों तक अपनी समस्याओं को कैसे पहुंचाएंगे. बिहार के कई थानों में लगे लैंडलाइन फोन (police stations Landline phones Dead in Bihar) खराब पड़े हैं. हालांकि इस परेशानी को दूर करने की कवायद पुलिस मुख्यालय द्वारा की जा रही है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पटना सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर, सड़क जामकर की गई आगजनी
दरअसल जब मोबाइल फोन का जमाना नहीं था, तब लैंडलाइन फोन की अहमियत कुछ और ही थी. लेकिन इस समय बिहार के कई थानों में काफी सालों से लैंड लाइन फोन खराब पड़े हैं. जिससे आम लोगों का फोन थाने में नहीं लगता. अब थानों में लैंडलाइन फोन की जरूरत को देखते हुए पुलिस मुख्यालय फिर से मुहिम चलाकर सभी थानों में लैंडलाइन फोन लगवा रहा है. ज्यादातर थानों में लैंडलाइन फोन डेड होने का कारण टेलीफोन बिल समय पर नहीं भरना है. जिसकी वजह से कनेक्शन कट गया और इसकी अनदेखी की गई.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक लैंडलाइन फोन के साथ-साथ मोबाइल फोन भी थानों को दिया गया है. इसके अलावा वायरलेस भी है, लेकिन फिर भी सवाल ये उठता है कि लैंडलाइन फोन जिसका नंबर सभी लोगों के पास रहना चाहिए, ताकि वह किसी भी समय किसी भी समस्या से थानों को सूचित कर सके. थानों में लैंडलाइन फोन नहीं होना कहीं ना कहीं आम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो बिहार में 40 से 50 थानों में लगे लैंडलाइन फोन खराब हैं. जिसे जल्द चेंज करवाने का निर्देश दिया गया है. थानों में लगे फोन खराब रहने का एक और बड़ा कारण माना जाता है कि थानों में लगे टेलीफोन का बिल भुगतान कौन करेगा. ज्यादातर थानों में केबल या बिल नहीं भरने की वजह से वहां का कनेक्शन संचार कंपनी द्वारा काट दिया जाता था. अब इसकी भी समस्या मुख्यालय ने दूर कर दी है. थानों में लगाए जा रहे टेलीफोन के बिल भुगतान को लेकर एकीकृत व्यवस्था पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जा रहा है. कुछ जिलों में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP