ETV Bharat / state

पशु तस्करी के मामले में बिहार के भी कई लोग सीबीआई की रडार पर

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:01 PM IST

पशु तस्करी के मामले बिहार में भी बढ़े हैं. इससे जुड़े मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. इसमें नेपाल के सीमावर्ती इलाकों कटिहार, किशनगंज, अररिया, फारबिसगंज, पूर्णिया के कुछ इलाकों से जुड़े कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आई है.

तस्करों से मुक्त कराए गए पशु
तस्करों से मुक्त कराए गए पशु

पटना : बिहार के चुनिंदा सीमावर्ती इलाकों में पशु तस्करी (Animal smuggling in Bihar) और अवैध बूचड़खाना संचालित होने के बारे में कस्टम और एसएसबी के स्तर से भी निरंतर रिपोर्ट भेजी गई है. अररिया में तो एनएच के किनारे ही चार-पांच बूचड़खाने मौजूद हैं. सीबीआई के विशेष सूत्रों के अनुसार, इनमें बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पशुओं की हत्या होती है. यहां से कंटेनर में भरकर इनके मांस निर्यात अरब और कई यूरोपीय देशों तक होता है. काफी बड़ा अवैध कारोबार भी होता है. सीबीआई इस मामले को लेकर अलग केस दर्ज कर सकती है. फिलहाल इस मामले से जुड़े कई लोग सीबीआई के रडार (radar of CBI) पर हैं. हालांकि सीबीआई के स्तर से वर्तमान में जो जांच चल रही है, उसका केंद्र पश्चिम बंगाल का इलमबाजार पशु हाट है.

ये भी पढ़ें :- भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुक्त कराए गए 192 मवेशी, तस्कर फरार

ताजा आरोप-पत्र में बिहार के लोगों का जिक्र : इसमें बीएसएफ के एक पूर्व कमांडेंट समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. 4 दिनों पहले इसके एक मुख्य अभियुक्त अनुव्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में इस रैकेट में शामिल कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इलमबाजार से जुड़ा पशु तस्करी का मामला बांग्लादेश से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी पिछले डेढ़ साल से कर रही है. अब तक चार चार्जशीट दायर कर चुकी है, जिनमें करीब एक दर्जन अभियुक्त बनाये जा चुके हैं. 8 अगस्त 2022 को दायर सबसे हालिया चार्जशीट में कई लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, इसमें बिहार से जुड़े इलाकों और लोगों का भी जिक्र है. इसमें बड़ी संख्या में नये नामों का खुलासा होने की भी संभावना है.

सीमांचल से आए दिन आ रही पशु तस्करी की खबर : आपको बता दें कि 2 जून की रात जमुई के सिकंदरा में पशु तस्करी के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई का डंडा चला था. कार्रवाई में भागलपुर ले जाए जा रहे तीन कंटेनर सहित 110 मवेशी जब्त कर लिए गए थे. सभी जब्त मवेशियों को जमुई स्थित रामकृष्ण गोशाला के हवाले किया गया है. बता दें बिहार के सीमांचल से आए दिन पशु तस्करी की बात सामने आ रही है. हाल में ही सीमांचल के कटिहार के सहायक थाना अंतर्गत ललयाही के समीप पशु तस्करों को पकड़ा गया था. तस्कर ट्रक से पशुओं को लेकर जा रहे थे. बिहार के सीमांचल के पूर्णिया में भी पशु तस्करी हो रही है. कुछ समय पहले पूर्णिया में पशु तस्करों को पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें :- कटिहारः तस्करी के लिए ले जा रहे जानवरों के साथ दो गिरफ्तार

पटना : बिहार के चुनिंदा सीमावर्ती इलाकों में पशु तस्करी (Animal smuggling in Bihar) और अवैध बूचड़खाना संचालित होने के बारे में कस्टम और एसएसबी के स्तर से भी निरंतर रिपोर्ट भेजी गई है. अररिया में तो एनएच के किनारे ही चार-पांच बूचड़खाने मौजूद हैं. सीबीआई के विशेष सूत्रों के अनुसार, इनमें बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पशुओं की हत्या होती है. यहां से कंटेनर में भरकर इनके मांस निर्यात अरब और कई यूरोपीय देशों तक होता है. काफी बड़ा अवैध कारोबार भी होता है. सीबीआई इस मामले को लेकर अलग केस दर्ज कर सकती है. फिलहाल इस मामले से जुड़े कई लोग सीबीआई के रडार (radar of CBI) पर हैं. हालांकि सीबीआई के स्तर से वर्तमान में जो जांच चल रही है, उसका केंद्र पश्चिम बंगाल का इलमबाजार पशु हाट है.

ये भी पढ़ें :- भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुक्त कराए गए 192 मवेशी, तस्कर फरार

ताजा आरोप-पत्र में बिहार के लोगों का जिक्र : इसमें बीएसएफ के एक पूर्व कमांडेंट समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. 4 दिनों पहले इसके एक मुख्य अभियुक्त अनुव्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में इस रैकेट में शामिल कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इलमबाजार से जुड़ा पशु तस्करी का मामला बांग्लादेश से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी पिछले डेढ़ साल से कर रही है. अब तक चार चार्जशीट दायर कर चुकी है, जिनमें करीब एक दर्जन अभियुक्त बनाये जा चुके हैं. 8 अगस्त 2022 को दायर सबसे हालिया चार्जशीट में कई लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, इसमें बिहार से जुड़े इलाकों और लोगों का भी जिक्र है. इसमें बड़ी संख्या में नये नामों का खुलासा होने की भी संभावना है.

सीमांचल से आए दिन आ रही पशु तस्करी की खबर : आपको बता दें कि 2 जून की रात जमुई के सिकंदरा में पशु तस्करी के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई का डंडा चला था. कार्रवाई में भागलपुर ले जाए जा रहे तीन कंटेनर सहित 110 मवेशी जब्त कर लिए गए थे. सभी जब्त मवेशियों को जमुई स्थित रामकृष्ण गोशाला के हवाले किया गया है. बता दें बिहार के सीमांचल से आए दिन पशु तस्करी की बात सामने आ रही है. हाल में ही सीमांचल के कटिहार के सहायक थाना अंतर्गत ललयाही के समीप पशु तस्करों को पकड़ा गया था. तस्कर ट्रक से पशुओं को लेकर जा रहे थे. बिहार के सीमांचल के पूर्णिया में भी पशु तस्करी हो रही है. कुछ समय पहले पूर्णिया में पशु तस्करों को पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें :- कटिहारः तस्करी के लिए ले जा रहे जानवरों के साथ दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.