ETV Bharat / state

भासलोपा, बसपा और रालोसपा के दर्जनों नेता JDU में शामिल, बोले RCP सिंह-पार्टी होगी मजबूत - Many BSP leaders join JDU

भासलोपा, बसपा और रालोसपा के दर्जनों नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है. इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं, जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत बनाना है.

many leaders of Bhasalopa, BSP and RLSP take membership of JDU
many leaders of Bhasalopa, BSP and RLSP take membership of JDU
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:06 PM IST

पटना: जेडीयू कार्यालय में बुधवार को भासलोपा, बसपा और रालोसपा के नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया. इन नेताओं से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुलाकात की. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें- RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक

जेडीयू का दामन थामने वाले नेताओं में नवादा से भारतीय सबलोग पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नवादा बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद कुशवाहा और उनके नेतृत्व में भारतीय सबलोग पार्टी के कई नेतागण, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी और उनके नेतृत्व में बसपा के नेतागण और रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोइनउद्दीन हुसैन शामिल हैं.

"विभिन्न दलों से एक साथ इतने नेताओं का जेडीयू में आना प्रसन्नता का विषय है. ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हैं. इन सबके पार्टी में आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. जेडीयू एकमात्र पार्टी है, जिसने समाजवादी संस्कारों और विचारों को जिन्दा रखा है. जेडीयू जात की नहीं, जमात की पार्टी है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास किया है. विकसित बिहार का सपना देखने वाले सभी लोगों का जेडीयू परिवार में स्वागत है."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

many leaders of Bhasalopa, BSP and RLSP take membership of JDU
जेडीयू में शामिल हुए कई नेता

सीएम के हाथों को मजबूत करने की अपील
इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां सबको एक जैसा सम्मान मिलता है, जबकि अन्य पार्टियों में बड़े पदों पर आसीन व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी सुरक्षित नहीं रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के सूत्र पर चलते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि उनके हाथ को मजबूत करें.

भासलोपा, बसपा और रालोसपा के दर्जनों नेता JDU में शामिल, बोले RCP सिंह-पार्टी होगी मजबूत

पटना: जेडीयू कार्यालय में बुधवार को भासलोपा, बसपा और रालोसपा के नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया. इन नेताओं से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुलाकात की. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें- RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक

जेडीयू का दामन थामने वाले नेताओं में नवादा से भारतीय सबलोग पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और नवादा बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद कुशवाहा और उनके नेतृत्व में भारतीय सबलोग पार्टी के कई नेतागण, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश त्यागी और उनके नेतृत्व में बसपा के नेतागण और रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोइनउद्दीन हुसैन शामिल हैं.

"विभिन्न दलों से एक साथ इतने नेताओं का जेडीयू में आना प्रसन्नता का विषय है. ये सभी अपने-अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हैं. इन सबके पार्टी में आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. जेडीयू एकमात्र पार्टी है, जिसने समाजवादी संस्कारों और विचारों को जिन्दा रखा है. जेडीयू जात की नहीं, जमात की पार्टी है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास किया है. विकसित बिहार का सपना देखने वाले सभी लोगों का जेडीयू परिवार में स्वागत है."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

many leaders of Bhasalopa, BSP and RLSP take membership of JDU
जेडीयू में शामिल हुए कई नेता

सीएम के हाथों को मजबूत करने की अपील
इस मौके पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यहां सबको एक जैसा सम्मान मिलता है, जबकि अन्य पार्टियों में बड़े पदों पर आसीन व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी सुरक्षित नहीं रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के सूत्र पर चलते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि उनके हाथ को मजबूत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.