पटनाः एक और जहां नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं वहीं महागठबंधन में भगदड़ जैसी स्थिति है. महागठबंधन के तीन पूर्व विधायक समेत कई नेता भाजपा में शामिल हो गये. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक देवनाथ यादव, पूर्व विधायक सुधांशु शेखर और पूर्व विधायक गुलजार देवी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'कांग्रेस के साथ गईं तो ममता बनर्जी खत्म हो जाएंगी, 2024 में नीतीश के लिए NO वैकेंसी'.. सुशील मोदी
भाजपा की सदस्यता दिलाईः राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. तीनों पूर्व विधायक के अलावा डुमराव से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा सिंह, मांझी से पूर्व प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामराज यादव समेत पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
"बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लोगों का भरोसा और उम्मीद जगी है. सभी लोग उनकी ओर देख रहे हैं. 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनानी है और बिहार में भी अब भाजपा की सरकार बनानी है. इसके लिए बूथ को मजबूत करना होगा"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
लोकप्रियता बढ़ रही हैः राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जनाधार लगातार घट रहा है. बड़ी संख्या में महागठबंधन के लोग भाजपा का रुख कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. आप 2024 के चुनाव में फिर जनता नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाएगी. भाजपा नेता और बंगाल प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की वजह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भाजपा की ओर मुखातिब हुए हैं.
बिहार में बदलाव की लहरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात के 99 एपिसोड हो गए हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने राजनीति की बात नहीं की. उन्होंने अपने मन की बात में देश की बात की. उन्होंने भाजपा में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा संगठन की पार्टी है. भाजपा कभी भी किसी का अपमान नहीं करती बल्कि मौका देती है.
पार्टी नहीं परिवार हैः महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आज आप सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन गए हैं. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नहीं बल्कि परिवार है जहां सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही आपको अलग अनुभूति होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्य राष्ट्र के निर्माण के लिए हमेशा लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा राष्ट्र है. उन्होंने लोगों से पार्टी के उत्थान और विकास में लगने की अपील की.