ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश सहित तमाम नेताओं ने दी जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:46 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बिहार विधानमंडल में तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष समेत तमाम मंत्री और विपक्ष के विधायक भी मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. पटना एयरपोर्ट से उनका शव बिहार विधानमंडल लाया गया, जहां बिहार के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के मंत्रियों और सभी दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते तमाम दलों के नेता

तमाम दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
तीन बार बिहार के सीएम का बागडोर संभाल चुके जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल में लाया गया. जहां सीएम, डिप्टी सीएम के अलावे तमाम दलों के नेताओं ने दिवंगत के पार्थिव पर श्रद्धासुमन अर्पित की. पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, जेडीयू, बीजेपी, राजद, कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित की. इसके बाद विधान परिषद में भी उनका पार्थिव शरीर पहुंचा जहां परिषद के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के पास उनके पुत्र और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मौजूद रहे.

cm nitish kumar
श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार

कांग्रेस मुख्यालय में दी जायेगी आखिरी विदाई
गौरतलब है कि डॉ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावे विधान परिषद और विधानसभा के लगातार सदस्य भी रहे. मिश्रा की गिनती कांग्रेस के भी बड़े नेताओं में होती है. बिहार विधानमंडल से उनका पार्थिव शरीर सीधे कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम ले जाया गया है. जहां पार्टी के तमाम नेता आखिरी विदाई देंगे. इसके बाद उनका शव पटना स्थित पर पहुंचेगा. पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में किया जायेगा.

sushil modi
पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते डिप्टी सीएम सुशील मोदी

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के बिहार विधानमंडल पहुंचने से आधे घंटे पहले ही सीएम नीतीश कुमार पहुंच चुके थे. सीएम पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार करते रहे. गौरतलब है कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम ने सोमवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली.

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. पटना एयरपोर्ट से उनका शव बिहार विधानमंडल लाया गया, जहां बिहार के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के मंत्रियों और सभी दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते तमाम दलों के नेता

तमाम दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
तीन बार बिहार के सीएम का बागडोर संभाल चुके जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल में लाया गया. जहां सीएम, डिप्टी सीएम के अलावे तमाम दलों के नेताओं ने दिवंगत के पार्थिव पर श्रद्धासुमन अर्पित की. पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, जेडीयू, बीजेपी, राजद, कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित की. इसके बाद विधान परिषद में भी उनका पार्थिव शरीर पहुंचा जहां परिषद के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के पास उनके पुत्र और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मौजूद रहे.

cm nitish kumar
श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार

कांग्रेस मुख्यालय में दी जायेगी आखिरी विदाई
गौरतलब है कि डॉ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावे विधान परिषद और विधानसभा के लगातार सदस्य भी रहे. मिश्रा की गिनती कांग्रेस के भी बड़े नेताओं में होती है. बिहार विधानमंडल से उनका पार्थिव शरीर सीधे कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम ले जाया गया है. जहां पार्टी के तमाम नेता आखिरी विदाई देंगे. इसके बाद उनका शव पटना स्थित पर पहुंचेगा. पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में किया जायेगा.

sushil modi
पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते डिप्टी सीएम सुशील मोदी

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के बिहार विधानमंडल पहुंचने से आधे घंटे पहले ही सीएम नीतीश कुमार पहुंच चुके थे. सीएम पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार करते रहे. गौरतलब है कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम ने सोमवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली.

Intro:पटना-- पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बिहार विधानमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार सरकार के मंत्रियों और सभी दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी सबसे पहले विधानसभा में उनका डेड बॉडी एयरपोर्ट से लाया गया। डॉ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। विधान परिषद और विधानसभा के लगातार सदस्य रहे और कांग्रेस के भी बड़े नेता रहे।


Body:विधानसभा में मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष विधान परिषद के सभापति और मंत्रियों के साथ सभी दल के नेताओं ने डॉक्टर मिश्रा को श्रद्धासुमन दिया उसके बाद विधान परिषद में भी उनका डेट बॉडी ले जाया गया वहां भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगन्नाथ मिश्रा के डेड बॉडी आने से आधे घंटे पहले ही विधानसभा पहुंच गए थे। विधानमंडल में श्रद्धांजलि देने के बाद जगन्नाथ मिश्रा का डेड बॉडी सदाकत आश्रम ले जाया गया है और वहां से फिर पटना स्थित आवास पर ले जाया जाएगा और कल सुपौल के बलुआ जो उनका गांव है वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Conclusion:डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के डेड बॉडी के साथ उनके पुत्र नीतीश मिश्रा भी थे। बिहार में 3 दिनों का राजकीय शोक है और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
अविनाश, पटना।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.