पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. पटना एयरपोर्ट से उनका शव बिहार विधानमंडल लाया गया, जहां बिहार के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के मंत्रियों और सभी दल के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
तमाम दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
तीन बार बिहार के सीएम का बागडोर संभाल चुके जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर बिहार विधानमंडल में लाया गया. जहां सीएम, डिप्टी सीएम के अलावे तमाम दलों के नेताओं ने दिवंगत के पार्थिव पर श्रद्धासुमन अर्पित की. पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, जेडीयू, बीजेपी, राजद, कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित की. इसके बाद विधान परिषद में भी उनका पार्थिव शरीर पहुंचा जहां परिषद के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के पास उनके पुत्र और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मौजूद रहे.
कांग्रेस मुख्यालय में दी जायेगी आखिरी विदाई
गौरतलब है कि डॉ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावे विधान परिषद और विधानसभा के लगातार सदस्य भी रहे. मिश्रा की गिनती कांग्रेस के भी बड़े नेताओं में होती है. बिहार विधानमंडल से उनका पार्थिव शरीर सीधे कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम ले जाया गया है. जहां पार्टी के तमाम नेता आखिरी विदाई देंगे. इसके बाद उनका शव पटना स्थित पर पहुंचेगा. पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल के बलुआ में किया जायेगा.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर के बिहार विधानमंडल पहुंचने से आधे घंटे पहले ही सीएम नीतीश कुमार पहुंच चुके थे. सीएम पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार करते रहे. गौरतलब है कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर बिहार में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम ने सोमवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली.