पटना: देश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम में भी देखा जा रहा है. बर्फीली और ठंडी हवाओं की वजह से पटना सहित बिहार के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा तथा बर्फीली पछुआ हवा से गलन बढ़ गई है. इस बीच, तापमान में भी सोमवार की तुलना में मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है.
ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक हफ्ते तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हल्की धूप निकलने की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम रहेगा जिससे 24 घंटे ठंड की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है लेकिन, बर्फीली हवा चलने की वजह से धूप की तपिश का असर नहीं दिखेगा.
अलाव की व्यवस्था
राजधानी सहित प्रदेश के सभी इलाके कोल्ड वेव की चपेट में हैं. कड़ाके की ठंड से लड़ने में अलाव सहारा बना है. सूबे की विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. शहर के फुटपाथों पर गुजर-बसर करने वालों का दिन-रात कष्ट से गुजर रहा है. रैनबसेरों और चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है.