पटनाः राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी के होटल में चल रही शराब पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस की इस कार्रवाई में बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के नाम पर शराब पार्टी करते हुए दर्जनभर से अधिक लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से तीन युवती और सात युवक नशे में थे. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ेंः शराब...हथियार और 7.50 लाख कैश: आरा में पार्षद के घर वाइन पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस और फिर...
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
दरअसल, गुरुवार देर रात बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी के एक फ्लैट में कुछ युवक-युवती शराब की पार्टी कर रहे हैं. सूचना के बाद जब पुलिस ने छापेमारी शुरू की, तो शराब पार्टी में शामिल लोग पुलिस को देख भागने लगे. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लड़के और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को पीरबहोर थाना लाया गया. जांच में पाया गया की सभी ने शराब पी रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी
नशे की धुत में गिरफ्तार सभी लड़के और लड़कियों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें शराबबंदी के बाद भी सूबे और राजधानी में शराब पार्टी की यह कोई नई घटना नहीं है. कुछ दिन पहले ही पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र से ही कई लोगों को शराब के नशे में हिरासत में लिया गया था.