पटना: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोहियों के साथ है और उसी के हाथ को मजबूत करती है. इसीलिए बार-बार वैसे लोगों की सहायता करते कांग्रेस पार्टी नजर आती है जो देश के खिलाफ बात बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार फिर से जनता नरेंद्र मोदी को सत्ता दे रही है. कांग्रेस कुछ भी कर ले किसी भी तरह की बयान बाजी कर ले कुछ नहीं होने वाला है.
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वह बिहार आते हैं तो यह बोलते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को गरीब राज्य बना दिया. वह पहले अपने इतिहास को देखें कि जब उनका राज बिहार में था तब बिहार कैसा था और अब क्या हालात हैं. बिहार में बहुत कुछ बदला है और उसको बदलने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी की सरकार है.
कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को शर्म नहीं आती कि कुछ से कुछ गलत बयानबाजी करते रहते हैं. इस बार सब कुछ लेकर ही जनता फिर से नरेंद्र मोदी का साथ दे रही है. उसी बौखलाहट में आकर ममता बनर्जी हो या राहुल गांधी सब इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन इनसे कोई फायदा उन्हें नहीं मिलने वाला.
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. यह पूरा देश देख रहा है. उनमें किस तरह की बौखलाहट ये भी पता चल रहा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी आगे बढ़ रही है जिसके कारण ममता दीदी बौखला गई है और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले करवा रही है.
'BJP इसका विरोध करती है'
मनोज तिवारी ने कहा कि हम कोलकाता जा रहे हैं और उसी जगह पर हम चुनाव प्रचार करेंगे. जहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम, जय श्री राम भारत लोग नहीं बोलेंगे तो फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता क्या हुई? पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जैसा कर रही हैं या अपने कार्यकर्ताओं से करवा रही हैं वह गलत है. बीजेपी लगातार इसका विरोध करती रही है और करती रहेगी.