नई दिल्ली/पटना: राजधानी दिल्ली का चुनावी दंगल अपने चरम पर है. इस बार आरजेडी भी दिल्ली के चुनावी मैदान में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर इलेक्शन लड़ रही है. आरजेडी चार विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है. आरजेडी के राज्यसभा संसद मनोज कुमार झा से दिल्ली के इलेक्शन को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'गरीबो में डर का माहौल इसलिए दिया कांग्रेस का साथ'
राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि राजधानी दिल्ली का चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. राजधानी दिल्ली की गरीब जनता डर के माहौल में जी रही है. जिस तरीके से एनआरसी, एनपीआर के मुद्दे को शामिल करके राजनीति की जा रही है, जिसके चलते हमने कांग्रेस को अपना साथ दिया है. जिससे कि वह दिल्ली में बेहतर परिणाम लाकर केंद्र सरकार को जवाब दे सके और आम जनता के लिए सेवा कर सके.
'कागज नहीं संविधान और तिरंगा दिखाएंगे लोग'
मनोज कुमार झा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर कागज दिखाने की बात की जा रही है. क्या आम जनता के साथ यह करना ठीक है? उन्होंने कहा कि आम जनता से कागज मांगे जाते हैं. तो वह भारत का संविधान और भारत का तिरंगा केंद्र को दिखाएंगे.
पेश है रिपोर्ट- पटना: बिहार बोर्ड ने की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा
'राजद करेगी चारो सीट पर जीत हासिल'
विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी चार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस बाबत मनोज कुमार झा ने कहा कि हम पूरे जोश के साथ सभी विधानसभा में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. हम चारों सीटों पर सफल साबित होंगे और चारों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी 4 दिन लगातार राजधानी में अलग-अलग इलाकों में जाकर प्रचार करेंगे.
पेश है रिपोर्ट- कांग्रेस-RJD ने दिल्ली चुनाव के लिए बनाई संयुक्त रणनीति, तेजस्वी यादव भी करेंगे प्रचार
'शाहीन बाग देश का खूबसूरत क्षण'
दिल्ली में इन दिनों शाहीन बाग बड़ा मुद्दा बना हुआ है. और उस पर राजनीति भी गरमाई हुई है. इस दौरान मनोज कुमार झा ने कहा कि शाहीन बाग देश का एक खूबसूरत क्षण है. उन्होंने कहा कि आम जनता मजबूर है और इसलिए वह यह प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे शाहीन बाग बने, जिससे आम जनता की आवाज पूरे देश मे गूंज सके.