पटनाः राजधानी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ मांझी और पप्पू केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. जिसके लिए बिहार के हर जिले में एक साथ सभा करेंगे.
मांझी और पप्पू खोलेंगे मोर्चा
जाप संरक्षक पप्पू यादव गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर गये. लगभग एक घंटे तक दोनो नेताओं में बात हुई. मांझी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर हमलोग एक साथ सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार भर में हम मांझी जी के साथ जनसभा कर लोगों को सीएए को लेकर गोलबंद करेंगे.
हर जिले में करेंगे जनसभा
वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया ने भी कहा है कि इस कानून से देश के गरीब आदिवासी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग लगभग 14 लाख लोग प्रभावित होंगे. इस कानून से मुस्लिम तो बहाना है, सरकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग पर चोट करना चाह रही है. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीब को उजाड़ रहे हैं. इसलिए अब सभी राजनैतिक दल को एक हो कर एनडीए से लड़ना होगा.
सभी दल मिलकर लड़ेंगे चुनाव
मांझी ने कहा कि बिहार में हमारा मुख्य मकसद है कि मुस्लिम और दलितों को एक साथ लाना. सभी राजनैतिक दलों ने इनसे वोट लेकर इनका ही शोषण किया है. मांझी ने कहा कि एक सोच वाले सभी दल एक साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. इसी को लेकर आज पप्पू यादव से मुलाकात हुई है.