रांची /पटना: डॉक्टरों ने आरजेडी सुप्रीमो के आम खाने पर पाबंदी लगा दी है. दरअसल लालू प्रसाद के शरीर में शुगर लेवल और इंसुलिन की मात्रा काफी बढ़ गई थी. इससे पहले डॉक्टरों ने उन्हें प्रतिदिन 1 आम खाने की इजाजत दी थी, लेकिन लालू एक आम पर कहां मानने वाले थे. उन्होंने एक बार में ढेर सारे आम का स्वाद चख लिया. लिहाजा उन्हें स्वास्थ्य से संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ गई.
आम खाने से बड़ा शुगर लेवल
लालू के डॉक्टर डीके झा ने बताया कि लालू ने 30 दिन के आम का कोटा 8 से 10 दिन में ही पूरा कर दिया. इसकी वजह से उनका शुगर लेवल 88 से ज्यादा हो गया. डॉक्टर ने बताया कि इस हफ्ते हमने लालू प्रसाद का टेस्ट किया है. उनका लीवर और किडनी ठीक काम कर रहा है.
नॉनवेज खाने पर भी है रोक
बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद के नॉनवेज खाने पर भी रोक लग चुकी है. डॉक्टरों ने कहा है कि नॉनवेज खाने से भी शुगर तेजी से बढ़ता है और ये खतरनाक हो सकता है. उन्हें नॉनवेज खाए 4 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है.
बड़े बेटे तेज प्रताप ने की पिता से मुलाकात
शनिवार को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की. तेजप्रताप यादव लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने पिता से मिलने पहुंचे. पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव पटना लौट आये हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. पिताजी का शुगर बढ़ा हुआ है. तेजप्रताप ने बताया कि डॉक्टर उन्हें सावधानी बरतने को कह रहे हैं.