पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, मनेर नगर वासियों की तरफ से कोरोना योद्धाओं के रुप में कार्य कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया. वहीं, अधिकारियों के साथ अन्य लोगों पर भी फूलों की बारिश की गई.
कोरोना से बाचाव के लिए मनेर नगर पंचायत में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी लगातार अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं. ऐसे में मनेर वासियों ने इन कोरोना योद्धाओं का भव्य अभिनंदन किया गया. लोग अपने-अपने घरों के छत से सभी कोरोना योद्धाओं पर पुष्प की वर्षा की. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना वारियर्स लगातार हमारी रक्षा करने में जुटे हैं. ऐसे में हम सभी का कर्त्तव्य है कि इन कर्मवीरों को सम्मान दें.
सम्मान से बढ़ता है हौसला
मनेर बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि मनेर के लोगों की तरफ से अच्छी पहल है. इससे काम करने वालों का हौसला अफजाई होता है. उन्होंने ने सभी का धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने इस सम्मान के बाद सभी नगर वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा सम्मान आज से पहले कभी नहीं मिला.
मनेर में हो रहा लॉक डाउन का पालन
वहीं, इस मौके पर मनेर थाना अतिरिक्त प्रभारी आर के पाल ने कहा कि मनेर के लोग काफी जागरुक हैं. लोग इस महामारी के बारे में जानकारी रखते हुए सरकार के नियमों का पालन भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक मनेर क्षेत्र में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है जो खुशी की बात है.