पटना: राजधानी पटना सटे से खुसरूपुर प्रखंड इलाके में शनिवार को गोकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हादसे की सूचना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. मृत मजदूर की पहचान इसोपुर निवासी 20 वर्षीय पिंकू के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के सूचना के बाद खुसरुपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, एक दिन पहले जेल से छूटे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास विगहा स्तिथ गोकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. 20 वर्षीय पिंकू का शव संदिग्ध परिस्थितयों में फैक्ट्री से निकलने वाली गर्म पानी के हॉज में मिला है. जिसके बाद शव को देखकर परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है.
वहीं फिलहाल पिंकू की इस मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी के जुबां पर एक ही सवाल की पिंकू का शव गर्म पानी के भरे हॉज में मिलना बहुत से सवाल को खड़ा कर रहा है. वहीं घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची खुसरूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: देर रात में पटना पहुंचने वाले यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, परिवहन निगम चलाएगा सिटी बस