पटना(बाढ़): जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला सालिमपुर थाना क्षेत्र का है. जहां डीडीटी का छिड़काव कर लौट रहे दो कर्मी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. जिससे एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर मौत
मृतक की पहचान 52 वर्षीय मो. जफीर आलम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मो. जफीर आलम बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनुबंध पर कार्यरत थे. जो खुशरूपुर शाहपुर से डीडीटी का छिड़काव कर चंद्रभूषण पाण्डे के साथ साइकल से लौट रहे थे. तभी रुकुनपुरा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घायल चंद्रभूषण पाण्डे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.