पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा (Crime In Patna) थाना इलाके में एक पेड़ लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गर्ल्स स्कूल के सुनसान परिसर में एक जर्जर मकान के पेड़ पर लटकता एक युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर लटक रहे शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका
अबतक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय यह इलाका काफी सुनसान हो जाता है.आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. गांव के लोगों ने भी युवक को पहचानने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. साथ ही पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन मिला जिसकी जांच की जा रही है.
वहीं सिमरी -दौलतपुर पंचायत के मुखिया जवाहर विश्कर्मा ने बताया कि गांव के लोगों के जरिये पता चला कि गांव के गर्ल्स स्कूल परिसर में एक खंडहरनुमा जर्जर मकान के अंदर पेड़ पर एक युवक का शव लटक रहा है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. साथ ही मौके से पुलिस ने एक मोबाइल को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शाम होने के बाद स्कूल के तरफ का इलाका काफी सुनसान हो जाता है. जिसके कारण इस तरह की घटना होते रहती है.
ये भी पढें : शराब पीने से मना करने पर सेना के जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मार दी गोली
वहीं इस संबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की सिमरी गर्ल्स स्कूल के नजदीक एक जर्जर मकान के अंदर शव पेड़ से लटकता हुआ देखा गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल हत्या है या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.