पटना: कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 14 अप्रैल तक पूरा देश लॉक डाउन है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. पटना में भी जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और राजधानी के कुछ बड़े मॉल के नंबर जारी किए हैं. जिनसे सामानों की होम डिलीवरी कराई जा सकती है. लेकिन जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो होम डिलीवरी का दावा सवालों के घेरे में आ गया.
लगातार स्विच ऑफ आ रहे नंबर
पटना में कुर्जी स्थित एक मॉल जिसका नंबर 96312 60820 है, इस पर हमने कई बार कॉल करने की कोशिश की. लेकिन यह फोन लगातार इंगेज रहा. इसके अलावा पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक बड़े मॉल के दिए गए नंबर 6017 58716 पर कई बार ट्राई करने पर भी यह नंबर लगातार स्विच ऑफ बताता रहा.
जिसके बाद हमने की पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक मॉल के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की जिसका नंबर 72170 87964 है. लेकिन यह नंबर भी लगातार स्विच ऑफ बताता रहा. पटना के लोगों के लिए यह नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर यह कहा गया कि इन नंबरों से सामान होम डिलीवरी के तौर पर मंगाया जा सकता है. ताकि लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना पड़े. लेकिन हकीकत यह है कि इन बड़े मॉल के नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार ने की बैठक, दिया कोरोना संदिग्धों की ट्रैकिंग निर्देश
जरूरत के सामान के लिए निकल रहे बाहर
ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि लोगों के लिए घर से निकलना कितना जरूरी हो जाता है. अगर उन्हें घर तक अपनी जरूरत का सामान नहीं मिलता है तो. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह मॉल कहीं न कहीं लोगों की उम्मीद पर खरे उतरते नजर नहीं आए. क्योंकि जब इन नंबरों पर लोग कॉल नहीं कर पाएंगे तो जाहिर तौर पर उन्हें अपनी जरूरत के सामान के लिए घर से बाहर निकलना पड़ेगा.
जिला प्रशासन ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है. लेकिन इनसे लॉक डाउन का जो उद्देश्य है, उस पर बड़ा फर्क पड़ रहा है. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि लोगों को घरों तक सामान पहुंचा दिया जाए. ताकि उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना पड़े और तभी हम इस बड़े खतरे को टाल पाएंगे.