पटना: दानापुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा दानापुर मंडल के विभिन्न रेलखंडों में बिना कारण चेन पुलिंग करने के खिलाफ 13 मार्च से 19 मार्च तक अभियान चलाया गया.
पढ़ें- Jamui News: दोस्त को बचाने के चक्कर में ट्रेन से गिरा युवक, एक की मौत, दूसरा जख्मी
महिला बोगी में पुरुष यात्रियों को सफर करना पड़ा महंगा: ट्रेनों का सही समय पर परिचालन बनाए रखने के लिए एसीपी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और ट्रेनों में तैनात मार्गरक्षण दल के द्वारा कार्रवाई की गई है. दानापुर मंडल में ट्रेनों में अनावश्यक रूप से एसीपी करने वाले कुल 99 व्यक्तियों की गिरफ्तारी रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा की गई.
रेलवे ने चलाया अभियान: इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. 20 मार्च को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के निर्देशन में पूरे दानापुर मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ट्रेनों के महिला बोगी एवं दिव्यांगजन बोगी में अनाधिकृत यात्रा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग एवं धड़-पकड़ अभियान चलाया गया.
कुल 368 गिरफ्तारी: इस विशेष अभियान के दौरान पूर्व मध्यरेल के दानापुर मंडल में विभिन्न ट्रेनों में महिला बोगी में यात्रा करते हुए कुल 254 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया. रेल यात्री ट्रेनों में अपनी सुविधा को लेकर दिव्यांग बोगी में भी सफर करते हैं, उनके विरुद्ध भी अभियान चला कर ट्रेनों के दिव्यांगजन डिब्बों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुये कुल 114 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया. टोटल 368 गिरफ्तार व्यक्तियों को रेलवे न्यायालय भेजा गया.जहां जुर्माने के रूप में कुल एक लाख 17 हजार 500 रुपए की राशि जमा हुई और जुर्माना नहीं देने वाले जेल भेजे गए.