ETV Bharat / state

'दादा' के आवास पर होगा चूड़ा-दही का भोज, इन नेताओं के पहुंचने की है उम्मीद - jdu leader vashistha narayan singh

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी,  रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके आलावा सांसद और विधायक भी आएंगे

दादा
दादा
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:51 AM IST

पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इस साल भी दही-चूड़ा का भोज होने वाला है. 15 जनवरी को होने वाले भोज पर सबकी नजरें बनी है. भोज से पहले भी सियासी हलचल होती रही है और इस बार भी वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में संकेत दिए हैं कि भोज में एनडीए के साथ विपक्ष के साथी भी आएंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके आलावा सांसद और विधायक भी आएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रण दिया जाएगा. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये सद्भावना और प्यार का त्योहार है. इसे सभी को एक साथ होकर मनाना चाहिए.

patna
आयोजन की सामग्री

लंबे समय से हो रहा है आयोजन
बता दें कि पिछले दो दशक से वशिष्ठ नारायण सिंह अपने आवास पर चूड़ा-दही का भोज आयोजित कर रहे हैं. इस बार भी 15 जनवरी को भोज का आयोजन किया गया है और उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

भागलपुर का कतरनी चूड़ा और गया का होगा तिलकुट
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा भोज के लिए चूड़ा बिहार के बेतिया, मोतिहारी, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और कैमूर सहित कई जिलों से मंगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिलकुट डेहरी ऑन सोन, आरा और सबसे अधिक गया से मंगाया जा रहा है. वहीं, भूरा बिहार शरीफ और नवादा से आ रहा है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

विपक्षी दल के नेताओं पर रहेगी नजर
भोज की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर जायजा ले लिया है. भोज में आम से खास लोग रहेंगे. लेकिन, सियासी लोगों पर विशेष नजर रहेगी. खासकर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर लोगों की नजरें बनी रहेगी.

पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर इस साल भी दही-चूड़ा का भोज होने वाला है. 15 जनवरी को होने वाले भोज पर सबकी नजरें बनी है. भोज से पहले भी सियासी हलचल होती रही है और इस बार भी वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में संकेत दिए हैं कि भोज में एनडीए के साथ विपक्ष के साथी भी आएंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके आलावा सांसद और विधायक भी आएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रण दिया जाएगा. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये सद्भावना और प्यार का त्योहार है. इसे सभी को एक साथ होकर मनाना चाहिए.

patna
आयोजन की सामग्री

लंबे समय से हो रहा है आयोजन
बता दें कि पिछले दो दशक से वशिष्ठ नारायण सिंह अपने आवास पर चूड़ा-दही का भोज आयोजित कर रहे हैं. इस बार भी 15 जनवरी को भोज का आयोजन किया गया है और उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

भागलपुर का कतरनी चूड़ा और गया का होगा तिलकुट
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा भोज के लिए चूड़ा बिहार के बेतिया, मोतिहारी, भागलपुर, बांका, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और कैमूर सहित कई जिलों से मंगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिलकुट डेहरी ऑन सोन, आरा और सबसे अधिक गया से मंगाया जा रहा है. वहीं, भूरा बिहार शरीफ और नवादा से आ रहा है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

विपक्षी दल के नेताओं पर रहेगी नजर
भोज की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर जायजा ले लिया है. भोज में आम से खास लोग रहेंगे. लेकिन, सियासी लोगों पर विशेष नजर रहेगी. खासकर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर लोगों की नजरें बनी रहेगी.

Intro:पटना-- वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर 15 जनवरी को होने वाले चूड़ा दही भोज पर सबकी नजर है । भोज से पहले भी सियासी हलचल होती रही है और इस बार भी वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में संकेत दिया है कि भोज में एन डी ए के साथियों के साथ विपक्ष के साथी भी आएंगे। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा भोज के लिए चूड़ा, दही, तिलकुट, भूरा के साथ सब्जी की विशेष व्यवस्था होगी।
वशिष्ठ नारायण सिंह से हमारे संवाददाता अविनाश की खास बातचीत--


Body:लंबे समय से हो रहा है भोज का आयोजन---
पिछले दो दशक से वशिष्ठ नारायण सिंह अपने आवास पर चूड़ा दही का भोज आयोजित कर रहे हैं। इस बार भी 15 जनवरी को भोज होने वाला है और उसकी तैयारी शुरू है । भोज को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि एनडीए के साथियों के साथ विपक्षी दल में भी हमारे कई साथी हैं भोज में वे भी नजर आ सकते हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आप लोग भोज के साथ सियासी हलचल भी शुरू कर देते हैं।

भोज में भागलपुर का कतरनी और गया का तिलकूट----
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा भोज के लिए चूड़ा बिहार के बेतिया, मोतिहारी, भागलपुर, बांका, भोजपुर बक्सर रोहतास सासाराम, कैमूर सहित कई स्थानों से मंगाया जा रहा है। कुछ जगह से तो आ भी गया है तो वही तिलकुट डेहरी ऑन सोन, आरा और सबसे अधिक गया से मंगाया जा रहा है अन्य स्थानों से भी आएगा। भूरा बिहारशरीफ से और नवादा से आ रहा है तो वहीं सब्जी में वैशाली से आलू, आरा से छीमी और पटना से गोभी तो डुमराव से टमाटर विशेष रूप से मंगाया जा रहा है ।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी जरूर रहेंगे। इसके अलावा सभी मंत्री और विधायक भी आएंगे।



Conclusion:विपक्षी दल के नेताओं पर रहेगी नजर----
भोज की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर जायजा ले लिया है। अब 15 जनवरी पर सबकी नजर है । भोज में आम से खास लोग रहेंगे लेकिन सियासी लोगों पर विशेष नजर रहेगी। खासकर आरजेडी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.