पटना: 21 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. ये परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. इस परीक्षा के लिये 38 जिलों से कुल 16 लाख 60 हजार 609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. इसके लिये पूरे राज्य में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों में से 8 लाख 42 हजार 888 छात्र हैं जबकि 4 लाख 28 हजार 273 छात्राएं हैं. वहीं परीक्षा के प्रथम पाली में 4 लाख 14 हजार 615 छात्र सम्मिलित होंगे जबकि 4 लाख 8 हजार 919 परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. राजधानी पटना में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
10 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा की शुरुआत 9:30 बजे से होगी लेकिन 9:20 बजे तक प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होगी लेकिन परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले यानी 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में घुसने की अनुमति होगी. देर से आने पर विद्यार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इस बार मैट्रिक परीक्षा में भी उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रांक में परीक्षार्थियों का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि प्रिंटेड रहेगी.
जूता-मोजा पहनकर न आयें
परीक्षार्थीयों को निर्देश दिया गया है कि जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश ना करें. वहीं प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं आएंगे. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण पाबंदी है. किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों की निर्गत मूल एडमिट कार्ड में अंकित विषय एवं अन्य विवरण में संशोधन नहीं किया जाएगा. वहीं वीक्षकों के लिए भी खास निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा कक्ष में आवंटित सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर अपने अपने कक्ष परीक्षक घोषणा पत्र केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे और आश्वस्त करेंगे कि उनकी कक्षा में किसी भी प्रकार का चिट,पूर्जा, मोबाइल, ब्लूटूथ आदि नहीं है.
मुख्य गेट पर की जायेगी जांच
वीक्षकों द्वारा परीक्षा के दिन प्रत्येक पाली में परीक्षार्थी को संबंधित विषय की डेट, उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक एक साथ दी जाएगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर तलाशी लेना अनिवार्य होगा ताकि उनके पास चिट, गाइड, पुस्तक या अन्य कोई वर्जित सामान ना रहने पाए.