पटना: अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर पटना के महावीर मंदिर की ओर से नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद रघुपति लड्डू के रूप में बांटा जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए महावीर मंदिर पटना ने सवा लाख लड्डू बनाने की सामग्री अयोध्या भेजी है.
किशोर कुणाल ने बताया कि इसमें एक गाय का शुद्ध देसी घी कर्नाटका से आया है. केसर कश्मीर से आया है. लड्डू के लिए, जिस बेसन का प्रयोग होगा. वह अस्ट्रेलिया की एक कंपनी (राजा ब्रांड) से आया है. इलायची, काजू और किशमिश केरल से आए हैं और चीनी उत्तर प्रदेश के मिल का है. प्रसाद के लिए डिब्बे बिहार से भेजे गए हैं. प्रसाद बनाने वाले सभी कारीगर तिरुपति से आए हैं, जो मूलतः तमिलनाडु के वासी हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार अयोध्या में जो भूमि पूजन होने जा रहा है. उसमें महावीर मंदिर की ओर से जो लड्डू रघुपति लड्डू के नाम से वितरित होगा. उसमें पूरे देश की झांकी है.
अयोध्या भेजे गए 51 हजार लड्डू
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर की ओर से 51 हजार लड्डू राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को दिये जा रहे हैं और आगे उन्हें और जरूरत होगी, तो वह जितना मांगेंगे. उतना महावीर मंदिर की ओर से दिया जाएगा. इसके अलावा, बिहार में जहां-जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े हैं. वहां महावीर मंदिर संस्थान की ओर से रघुपति लड्डू वितरित किया जाएगा.
बिहारभर में बांटे जाएंगे रघुपति लड्डू
किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार के सभी बड़े मंदिर, चाहे वो महावीर मंदिर पटना हो या फिर सीता जी की जन्मस्थली जानकी मंदिर सीतामढ़ी में सभी जगह रघुपति लड्डू का वितरण होगा. इस पावन अवसर पर हम लोग बहुत उत्साहित हैं.
आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था. उसी दिन महावीर मंदिर ने मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा की थी और रामनवमी के दिन इसकी पहली किस्त दो करोड़ रुपये दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा महावीर मंदिर समिति को मंदिर निर्माण के लिए जो कुछ भी दायित्व मिलेगा, वो काम करने में महावीर मंदिर समिति बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगा.