पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला राजधानी पटना का एक मात्र पुल महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) पुल पर इन दिनों महाजाम (Traffic jam) की स्तिथि बरकरार है. जानकारी के अनुसार, आज सुबह से ही सेतु पर महाजाम लगा हुआ है. जिस कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है.
यह भी पढ़ें - पटना: पीपा पुल बंद होने से महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ा वाहनों का दवाब, घंटों लग रहा जाम
जानकारी के अनुसार, गांधी सेतु पर आज सुबह कई वाहन खराब हो गये हैं. जिसके कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में ये जाम करीब 10 से 15 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन सड़क जाम की समस्या लगातार जारी है.
बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण राजधानी में गंगा पर बने पीपा पुल (Pipa Bridge Patna) जिला प्रशासन के आदेश से खोल दी गई है. ऐसे में गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. सड़क के दाहिने छोर पर गाड़ियों की कतार लग गयी. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है.
सेतु पर चल रहा निर्माण कार्य
गौरतलब है कि, महात्मा गांधी सेतु पर निर्माण कार्य होने के कारण अभी वन-वे है. दोनों तरफ की गाड़ियां एक ही पथ पर चल रही हैं. जिस कारण दक्षिणी छोर पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग जाता है.
यह भी पढ़ें - पटना-गया स्टेट हाईवे पर सिंगल लेन डायवर्सन बना मुसीबत, घंटों लगता है जाम
ट्रैफिक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गांधी सेतु पर गाड़ी खराब होने के कारण यह जमा लगा है. ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.