पटनाः महाराष्ट्र के नागपुर में तीन वर्ष पूर्व ट्रेन में सोना लूटने के आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस कई दिनों से पटना के पत्रकार नगर इलाके कैंप की है. पुलिस लगातार अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपी ने पत्रकार नगर इलाके में सोना तीन व्यवसायियों को बेचने की बात कबूली है. लेकिन कई दिनों बाद अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
चलती ट्रेन में व्यवसायी से लूटा गया था सोना
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में तीन साल पहले चलती ट्रेन में व्यवसायी से सोना लूटा गया था. जिसकी कीमत तकरीबन 60 लाख थी. जिसमें नागपुर जीआरपी मामला दर्ज जांच कर रही थी. लूट में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. जोकि आरा का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बिहार के कुछ लोगों की इस घटना में शामिल होने और पटना में सोना बेचने की जानकारी मिली है. जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस पटना के अलग-अलग हिस्सों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- डकैती के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या, 10 लाख के जेवर और कैश की लूट
सोना खरीदने वाले व्यवसायी की तलाश
कई दिनों से महाराष्ट्र पुलिस सोना लूट में शामिल पकड़े गये आरोपी के साथ सोना खरीदने वाले व्यवसायी की तलाश में है. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.