पटना: भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की है. पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Security Breach) को लेकर पूरे देश भर में शुक्रवार को दुआएं की जा रही हैं. उनके नाम पर कई जगह पर पूजा पाठ, हवन, भजन कीर्तन किया जा रहा है, ताकि उनकी लंबी आयु हो सके और वह देश के लिए और भी कई बड़े काम कर सके. मसौढ़ी (Mahamrityunjay Chant for PM Modi long life in Patna) में भी बीजेपी समर्थकों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने हवन यज्ञ किया.
यह भी पढ़ें- Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?
गौरतलब है कि, पंजाब के फिरोजपुर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का काफिल करीब 20 मिनट तक सड़क जाम में फंसा रहा था. कार्यक्रम में जाने के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. जिस पर बड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई तो हुई है लेकिन, कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. बीजीपी के नेता बार-बार पूछ रहे हैं कि, यह चूक कैसे हुई?
"प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है, इसको समझना चाहिए. इसके लिए हमलोग यज्ञ कर रहे हैं, ताकि पीएम की आयु लंबी हो. पीएम स्वस्थ रहें ताकि वो हमारी रक्षा कर सकें."- रविशंकर प्रसाद, सिविल इंजीनियर, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार- केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
अब पीएम की सुरक्षा को लेकर पूरे देश भर में उन्हें दुआओं में याद किया जा रहा है. मसौढ़ी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना को लेकर महामृत्युंजय जाप किया गया. बताया जा रहा है कि, उनकी काफिले में सुरक्षा में चूक होने के कारण कोई भी अप्रिय हादसा संभावित थी, जिसे आशंकित होकर शुक्रवार को पीएम की लंबी उम्र की कामना की गई.
पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना को लेकर पूजा-पाठ किया जा रहा है. ऐसे मसौढ़ी में भी बीजेपी समर्थक, विश्व हिंदू परिषद के लोग यज्ञ कर रहे हैं ताकि, उनकी लंबी आयु हो सके.
"पीएम की लंबी आयु के लिए और उन्हें और मजबूत बनाने के लिए हमलोग हवन कर रहे हैं. पीएम संपन्न रहें ताकि, देश विकास की राह पर आगे बढ़ सके. हमारी यही कामना है."- राकेश कुमार, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष, मसौढ़ी
"पीएम का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, वो भोलेनाथ के भक्त हैं. वे राष्ट्र भक्ति में लीन हैं, पीएम देश की सेवा में लीन हैं. नरेंद्र मोदी के जीवन को बचाने के लिए, उनकी लंबी आयु के लिए हमलोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं."- संजय केशरी, वरिष्ठ भाजपा नेता
ये भी पढ़ें: PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'
बता दें कि, बुधवार को प्रधानमंत्री दो साल के बाद पंजाब पहुंच रहे थे. कृषि कानून निरस्त किए जाने के बाद पीएम का यह पहला पंजाब दौरा था. हालांकि, फिरोजपुर में पीएम का रास्ता रोकने वाले प्रदर्शन की जिम्मेदारी किसी भी किसान यूनियन ने नहीं ली है. ऐसे में यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, आखिर प्रधानमंत्री के इस रूट पर प्रदर्शनकारी कैसे पहुंचे और चूक कहां हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा रद्द होने के बाद बीजेपी सीधे-सीधे पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है. भाजपा इस मामले को रफा-दफा नहीं करना चाहती. पाकिस्तान बॉर्डर से चंद किलोमीटर दूर हुई इस घटना को बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव में दूर तलक ले जाएगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP