पटनाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अमित शाह के दौरे को लेकर पटना पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन के लिए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में ठगबंधन है और होलिका दहन से पहले बिहार का महागठबंधन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किस तरह से ठगबंधन में राष्ट्रीय जनता दल और जदयू एक दूसरे को ठग रहा हैं. जनता दल यूनाइटेड ने पहले कहा था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. मुख्यमंत्री इस बात को मान रहे हैं लेकिन जदयू के अध्यक्ष कुछ और कर रहे हैं. लालू यादव बीमार हैं अब इस बात को लेकर उन्हें भी पीड़ा होती होगी कि जो वायदे नीतीश कुमार ने किया था, आज उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Ashwini Choubey On Nitish:'BJP को 100 पर लाना आसान नहीं', बोले अश्विनी चौबे- भाजपा शेर नहीं सवा शेर है
"राजद के विधायक लगातार कह रहे हैं कि होली के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और हम तो यह कहना चाहते हैं कि होलिका दहन से पहले ही बिहार के महागठबंधन जो है वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा, क्योंकि महागठबंधन के बीच बयानबाजी होना शुरू हो गई है. राजद के विधायक के तेवर तल्ख दिख रहे हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जो हालात अभी है उसमें विकास पूरी तरह से रुक गया है. नीतीश कुमार असमंजस की स्थिति में है. कुर्सी के लिए ठगबंधन में अब खींचतान शुरू हो गई है, राज्य की जनता सब कुछ समझ चुकी है"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
नीतीश को सीएम बीजेपी ने बनायाः अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा और साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तभी बने थे, जब भारतीय जनता पार्टी उनके साथ थी. मुख्यमंत्री बनाने में भारतीय जनता पार्टी का कितना योगदान है यह बिहार की जनता भी जानती है. भले ही अब कुछ बोले लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार का विकास भी अगर हुआ तो बीजेपी के साथ जब वो थे उसी समय हुआ है.
'किसानों से बातचीत करेंगे अमित शाह': वहीं, अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है और हमेशा तैयारी करती रहती है. अमित शाह जी आ रहे हैं, उनका कार्यक्रम है किसानों के साथ अमित शाह बात भी करेंगे और स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती को लेकर जो कार्यक्रम है उसे भी संबोधित करेंगे. साथ ही उन्होंने बिहार में राजनीतिक हालात को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि होलिका दहन से पहले बिहार का महागठबंधन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.