ETV Bharat / state

केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' में शामिल हुई महागठबंधन की सभी पार्टियां

जीतन राम मांझी की नाराजगी पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें कोई गलतफहमी या नाराजगी नहीं है. महागठबंधन के सभी दलों का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य की सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए.

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 3:30 PM IST

पटना

पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन के दलों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें महागठबंधन से नाराज चल रहे हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. वहीं, राजद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई और सीपीएम भी प्रदर्शन में शामिल हुई.

'एकजुट है महांगठबंधन'
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि जनता के हक की लड़ाई के लिए महागठबंधन एकजुट है. महागठबंधन कहीं से भी कमजोर नहीं है. एनडीए के लोग हमें बदनाम करने की जितनी भी कोशिश कर ले, अब महागठबंधन कमजोर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन जनता की मांग है न कि महागठबंधन की.

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के आक्रोश मार्च में नहीं दिखा RJD का कोई बड़ा चेहरा

'महागठबंधन के सभी दल एकजुट'
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए महागठबंधन एकजुट हुआ है. उनकी अगुवाई में महागठबंधन चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का निर्णय महागठबंधन का है ना कि मेरा निजी. तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के कई नेता शामिल हुए हैं. कोई जरूरी नहीं कि तेजस्वी यादव भी शामिल हो, महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं.

पेश है रिपोर्ट

'नाराज नहीं हैं मांझी'
जीतन राम मांझी की नाराजगी पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें कोई गलतफहमी या नाराजगी नहीं है. महागठबंधन के सभी दलों का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य की सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए. इस पर सभी मिल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में भारी बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए महागठबंधन प्रतिबद्ध है.

पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन के दलों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसमें महागठबंधन से नाराज चल रहे हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. वहीं, राजद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई और सीपीएम भी प्रदर्शन में शामिल हुई.

'एकजुट है महांगठबंधन'
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि जनता के हक की लड़ाई के लिए महागठबंधन एकजुट है. महागठबंधन कहीं से भी कमजोर नहीं है. एनडीए के लोग हमें बदनाम करने की जितनी भी कोशिश कर ले, अब महागठबंधन कमजोर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन जनता की मांग है न कि महागठबंधन की.

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के आक्रोश मार्च में नहीं दिखा RJD का कोई बड़ा चेहरा

'महागठबंधन के सभी दल एकजुट'
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए महागठबंधन एकजुट हुआ है. उनकी अगुवाई में महागठबंधन चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की जनविरोधी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का निर्णय महागठबंधन का है ना कि मेरा निजी. तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के कई नेता शामिल हुए हैं. कोई जरूरी नहीं कि तेजस्वी यादव भी शामिल हो, महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं.

पेश है रिपोर्ट

'नाराज नहीं हैं मांझी'
जीतन राम मांझी की नाराजगी पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें कोई गलतफहमी या नाराजगी नहीं है. महागठबंधन के सभी दलों का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य की सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए. इस पर सभी मिल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में भारी बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए महागठबंधन प्रतिबद्ध है.

Intro:रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। इस धरना प्रदर्शन में महागठबंधन से नाराज चल रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए। राजन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा कांग्रेस वीआईपी सीपीआई और सीपीएम बी शामिल हुआ इस धरना प्रदर्शन में।
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि जनता के हक की लड़ाई के लिए महागठबंधन एकजुट हो चुका है। महागठबंधन कहीं से भी कमजोर नहीं है। एनडीए के लोग चाहे जितना भी बदनाम करने की कोशिश कर ले अब महागठबंधन कमजोर नहीं हो सकता।


Body:उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में बुलाया गया धरना प्रदर्शन के बारे में कहते हैं कि यह जनता की मांग है ना कि महागठबंधन की। रालोसपा प्रमुख कहते हैं कि जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए महागठबंधन एकजुट हुआ है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई में महागठबंधन चल रहा है ? उन्होंने कहा कि या उपेंद्र कुशवाहा का नहीं बल्कि महागठबंधन का निर्णय था कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाए। तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के भी कई नेता शामिल हुए हैं कोई जरूरी नहीं कि तेजस्वी यादव भी शामिल हो।


Conclusion:इस धरना प्रदर्शन में राजद शामिल हो रहा है। जीतन राम मांझी के नाराजगी पर कुशवाहा ने कहा कि किसी तरह की कोई गलतफहमी या नाराजगी नहीं है। महागठबंधन के सभी दलों का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य की सरकार को बाहर करना। उन्होंने कहा देश में भारी बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार हो रहा है। जनता से जुड़े मुद्दों के लिए महागठबंधन इस तरह का कार्यक्रम करता रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.