पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चुनाव होना है. एनडीए ने विजय कुमार सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन भी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया है. शाम में महागठबंधन की बैठक होने वाली है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ बैठक होने वाली है. अगर सभी विधायकों की राय होगी कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करना है तो निश्चित रूप से ऐसा होगा. जनता ने हमें जनमत दिया था. वोट का अपहरण कर एनडीए ने सरकार बना ली.
दिलचस्प हो सकता है चुनाव
अगर महागठबंधन भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारता है तो चुनाव दिलचस्प हो सकता है. 243 सीट के लिए हुए विधानसभा के चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीट पर जीत मिली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 5, बसपा के 1 और लोजपा के 1 विधायक हैं.