पटना: राजधानी के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में नाराज सवर्ण मतदाताओं को मनाने के लिये पूर्व मंत्री और भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे. पाटलिपुत्र सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से यहां के मतदाता नाराज हैं.
महाचंद्र प्रसाद सिंह ने जनसम्पर्क किया और एनडीए को जिताने की अपील की. वहीं नाराज मतदाताओं ने भाजपा नेता के सामने रामकृपाल यादव को लेकर नाराजगी जाहिर की. रामकृपाल यादव पर लोगों ने अनदेखी करने और जाती आधारित राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं महाचंद्र प्रसाद ने नाराज मतदाताओं से देश के विकास, संप्रभुता सहित सुरक्षा के लिए एक-एक वोट रामकृपाल यादव को देने की अपील की. उन्होंने लोगों से नारजगी खत्म कर मतदान करने की अपील की.
रामकृपाल यादव से नाराज हैं मतदाता
पूर्व मंत्री ने मोरियावा गांव में जनसम्पर्क करते हुये पत्रकारों को बताया कि सवर्ण मतदाताओ में काफी नाराजगी है, लेकिन देश हित, देश के विकास और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिये मतदाता रामकृपाल यादव को वोट करेंगे. अब देखना होगा कि महाचंद्र प्रसाद सिंह का ये अभियान लोगों की नाराजगी को किस हद तक दूर कर पाता है. गौरतलब है कि 19 मई को सातवें चरण का मतदान होना है. इस दिन पटना के दोनों सीटों सहित 8 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 23 मई को चुनाव के परिणाम आ जायेंगे.