ETV Bharat / state

बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण में 65 सीटों पर महागठबंधन ने किया जीत का दावा - आरजेडी नेता मनोज झा

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान होने के बाद महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया है कि महागठबंधन 94 सीटों में 65 सीट पर जीत रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार इस बार नई इबारत लिख रहा है.

bihar
महागठबंधन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:22 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में कुल 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों मतदान खत्म हो गया है. जिसके बाद महागठबंधन ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल और सीपीआईएम के नेता मौजूद रहे. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि महागठबंधन को कुल 65 सीटें मिल रही है.

65 सीटों पर जीत रही है महागठबंधन
आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया है कि 94 सीटों में 65 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. जिससे अब बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. बाकी सीटों पर महागठबंधन मजबूत दिख रही है. मनोज झा ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में जो हवा चली थी वह दूसरे चरण में भी बरकरार रही. लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं. लोग अब नई सरकार से रोजगार की आस लगाकर बढ़-चढ़कर अपना मतदान कर रहे हैं.

महागठबंधन के दिग्गजों का दावा

मनोज झा ने कहा है कि पहला चरण में 55 सीटें तो दूसरे चरण में 65 सीट लोगों ने महागठबंधन की झोली में डाल दिया है. इससे अब महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच है. अब तीसरा चरण के मतदान 78 सीटों पर होगा, उसमें महागठबंधन भी चौका मारेगा.

नेताओं का आकलन एक जैसा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कल तक जनता में रोष था जो अब जोश में तब्दील हो गया है. जनता अब बढ़-चढ़कर अपना मतदान कर रही है. क्योंकि अब जनता बिहार में बदलाव चाह रही है. दो चरणों के बाद महागठबंधन के नेता आकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं महागठबंधन मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आ रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार इस बार नई इबारत लिख रहा है. आज भी हमने कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. जहां पर नौजवानों में जोश दिखने लगा है. यह साफ हो गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. यानी महागठबंधन की सरकार बननी तय है.

बता दें कि आज दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों में 94 सीटों पर मतदान हुआ है. सभी नेता अपने-अपने जीत का दावा करने लगे हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 78 सीटों पर होना है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में कुल 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों मतदान खत्म हो गया है. जिसके बाद महागठबंधन ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल और सीपीआईएम के नेता मौजूद रहे. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि महागठबंधन को कुल 65 सीटें मिल रही है.

65 सीटों पर जीत रही है महागठबंधन
आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया है कि 94 सीटों में 65 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. जिससे अब बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. बाकी सीटों पर महागठबंधन मजबूत दिख रही है. मनोज झा ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में जो हवा चली थी वह दूसरे चरण में भी बरकरार रही. लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं. लोग अब नई सरकार से रोजगार की आस लगाकर बढ़-चढ़कर अपना मतदान कर रहे हैं.

महागठबंधन के दिग्गजों का दावा

मनोज झा ने कहा है कि पहला चरण में 55 सीटें तो दूसरे चरण में 65 सीट लोगों ने महागठबंधन की झोली में डाल दिया है. इससे अब महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच है. अब तीसरा चरण के मतदान 78 सीटों पर होगा, उसमें महागठबंधन भी चौका मारेगा.

नेताओं का आकलन एक जैसा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कल तक जनता में रोष था जो अब जोश में तब्दील हो गया है. जनता अब बढ़-चढ़कर अपना मतदान कर रही है. क्योंकि अब जनता बिहार में बदलाव चाह रही है. दो चरणों के बाद महागठबंधन के नेता आकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं महागठबंधन मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आ रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार इस बार नई इबारत लिख रहा है. आज भी हमने कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. जहां पर नौजवानों में जोश दिखने लगा है. यह साफ हो गया है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. यानी महागठबंधन की सरकार बननी तय है.

बता दें कि आज दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों में 94 सीटों पर मतदान हुआ है. सभी नेता अपने-अपने जीत का दावा करने लगे हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 78 सीटों पर होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.