पटना: लंबे अंतराल के बाद अनलॉक 4 के तहत सोमवार से पटना के सभी महाविद्यालय खुल (Colleges Reopen) गए हैं. सभी कॉलेजों में थ्योरी के क्लासेज अभी ऑफलाइन मोड में शुरू नहीं किए गए हैं. कॉलेज को सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल क्लासेस कराने के लिए ही खोला गया है. मगध महिला कॉलेज (Magadha Mahila College) खुला तो काफी संख्या में छात्राएं पहुंची. जहां अपने दोस्तों से मिलकर खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें: पटना: मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का तेजी से हो रहा निर्माण, मिलेंगी कई सुविधाएं
मगध महिला कॉलेज के बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा मानसी कुमारी ने बताया कि घर में बैठे-बैठे वह उब गई थी. अब कॉलेज खुला है तो अच्छा लग रहा है. कॉलेज आने पर आज बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में इतना सीरियसनेस नहीं रहता है जितना क्लासरूम स्टडी में होता है. घर के माहौल में कई बार पढ़ाई का मन नहीं होता तो कई बार जैसे-तैसे बैठकर क्लास अटेंड कर लेती हैं. ऑनलाइन क्लास में सभी डाउट भी क्लियर नहीं होते. ऐसे में अब कॉलेज खुल गया है तो अच्छा लग रहा है.
बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा प्रगति कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताना मुश्किल रहा. किसी दोस्तों से मुलाकात नहीं हो पाती थी. ऐसे में कॉलेज खुलने पर सबसे अधिक खुशी है कि वह अपने दोस्तों से मिल पाई है. इसके अलावा क्लास रूम में स्टडी का मौका मिला है. ऑफलाइन मोड से क्लास रूम की पढ़ाई को लेकर पॉजिटिव फिलिंग रहती है. शिक्षक के सामने खुलकर अपने डाउट पूछ सकते हैं. ऐसे में कॉलेज खुलने से उन्हें काफी खुशी हो रही है.
यह भी पढ़ें: पटना: नए सत्र से मगध महिला कॉलेज में कई नये कोर्सेज की पढ़ाई होगी शुरू
कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ शशि शर्मा ने बताया कि कॉलेज लंबे अंतराल के बाद खुला है. इसको लेकर उन्होंने अपने स्तर से पूरी तैयारी कराई है. सभी क्लास रूम में साफ-सफाई और पूरी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई है. क्लास रूम के बाहर जगह-जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अल्टरनेट बेसिस पर 50% छात्राओं को ही बुलाया गया है. अभी छात्राओं की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है क्योंकि अभी पहला दिन है. फिर भी काफी संख्या में छात्राएं पहुंची हुई है.
उन्होंने कहा कि अभी महाविद्यालय में थ्योरी क्लासेज ऑनलाइन चल रहे हैं और प्रैक्टिकल के लिए छात्राओं को बुलाया जा रहा हैं. इसका वजह है कि ग्रेजुएशन के विभिन्न संकायों के पार्ट 2 और पार्ट 3 के सभी थ्योरी पेपर के कोर्स पूरे हो चुके हैं और प्रैक्टिकल ही बचा है. इसके अलावा पार्ट वन का कोर्स अभी बचा हुआ है. ऐसे में पार्ट वन की छात्राएं क्लास करने पहुंची हुई है. प्राचार्य डॉ शशि शर्मा ने कहा कि अनलॉक 4 के सभी नियमों को पालन करते हुए ही कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मगध महिला कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर वर्कशॉप का आयोजन, छात्राओं ने लिया हिस्सा